मुंबई। बॉलीवुड गलियारों में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के ब्रेकअप की खबरें वायरल हैं.अब दोनों का ब्रेकअप असल में हुआ है या नहीं, ये तो मालूम नहीं। मगर दिशा-टाइगर के ब्रेकअप की खबरों पर जैकी श्रॉफ का रिएक्शन जरूर आ गया है।
टाइगर श्रॉफ के पिता ने बेटे के ब्रेकअप की खबरों पर कहा- वे हमेशा से दोस्त थे और अभी भी हैं। मैंने उन्हें साथ हैंगआउट करते देखा है। इसलिए नहीं कि मैं अपने बेटे की लव लाइफ को ट्रैक करता हूं।
ये आखिरी चीज होगी जो मैं करना चाहूंगा, जैसे उनकी प्राइवेसी में झांकना। लेकिन मुझे लगता है वो अच्छे दोस्त हैं। काम के सिवा भी वो एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं।
जैकी ने आगे कहा कि ये उनकी निजी जिंदगी है। इसके बारे में उन्हें ही फैसला लेना है। वे कहते हैं- ये उनपर है वो साथ रहना चाहते हैं या नहीं। वे एक दूसरे के साथ कंपैटिबल हैं या नहीं। ये उनकी लव स्टोरी है।
जैसे मेरी और मेरी पत्नी की अपनी लव स्टोरी है। हम दिशा के साथ अच्छा इक्वेशन शेयर करते हैं। और जैसे कि मैंने कहा, जब वे मिलते हैं बात करते हैं खुश दिखते हैं।