नई दिल्ली। हर लड़का और लड़की चाहते हैं कि शादी के बाद दोनों अच्छे से रहें और प्यार से रहे हैं और उनके वैवाहिक जीवन किसी भी तरह की कोई परेशानी (Married Life) न हो। दोनों चाहते हैं कि कोई भी ऐसी बात न हो जिससे कि दोनों के बीच में कोई परेशानी बढ़े। वैवाहिक जीवन की ज्यादा जिम्मेदारी महिला के उपर ही होती है। इसलिए अपना पारिवारिक जीवन खुशहाल रखने के लिए ये 4 बातें कभी भी अपने पति (Married Life) को न बताएं।
पति की फैमिली को पसंद न करना
किसी भी व्यक्ति के परिवार के बारे में आप कुछ बुरा बोलेंगे, तो वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होगा, भले ही इस बात से वाकिफ हो कि उसकी फैमिली में थोड़ी बहुत समस्याएं (Married Life) हैं। अगर आप अपने पति के परिवार से कुछ परेशान हैं या उनकी कोई चीज आपको पसंद नहीं आ रही है, तो आप इस बारे में उनसे बात करें। लेकिन उसके घरवालों को लेकर कुछ भी न कहें। पति-पत्नी के बीच अपने परिवारों को लेकर ये सीमा रेखा हमेशा बनी रहनी चाहिए।
एक्स से जुड़ी हर एक बात न बताएं
जैसे की आप अपने एक्स से जुड़ी कई बातों के बारे में बात करना अवॉइड करती है, वैसे ही उनके साथ बीत चुकी अपनी सेक्स लाइफ को भी प्रेजेंट में डिस्क्लोज न करें। आपका उनके साथ क्या बॉन्ड था, कैसा था, इसे उनसे डिस्कस करने से बचें। इससे आपको कभी एक्स को लेकर ताने नहीं सुनने पड़ेंगे। वहीं वह आपके साथ इस रिश्ते को आपके पुराने रिलेशन से कंपेयर करते रहेंगे, जिससे असुरक्षा की भावनाएं बढ़ जाएंगी।
पैसों को लेकर न करें सारे खुलासे
फाइनेंस डिस्कस करें और महीनेभर का एक ज्वॉइंट बजट भी बनाएं, लेकिन पैसों को अपने बीच कभी इश्यू न बनने दें। जब पैसों की बात आती है, तो खुद को डिफेंड करने के बहुत लोगों के अपने कारण हो सकते हैं। मगर हर वक्त पति के सामने अपने पैसों को गुणगान न करें, बल्कि इसे थोड़ा सीक्रेट ही रखें। माना की पति-पत्नी के बीच सबकुछ न्यूट्रल होना चाहिए, लेकिन अपनी सेल्फ सिक्यूरिटी भी आप हमेशा लेकर चलें। जिससे कभी भी कठिन परिस्थिति में फंसने के दौरान आप हर तरफ से खुद को लाचार न महसूस न करें।
दोस्त और परिवार के विचार न बताएं
फैमिली और फ्रेंड्स आपके रिश्ते को लेकर हमेशा ही कई तरह की बातें करते हैं। आप हर किसी का नजरिया नहीं बदल सकते, लेकिन उनकी जजमेंट्स को पति तक पहुंचने से बचा सकते हैं। आपके दोस्त या रिश्तेदार आपकी मैरिड लाइफ को लेकर कुछ भी ऐसी बात कहते हैं, जो आपको पता है कि हस्बैंड को नहीं सही लगेगी, तो उन्हें न बताएं। आप हर किसी को खुश नहीं कर सकती हैं, ऐसे में बातों को उतना ही बताएं जिससे कोई बड़ा इश्यू न हो।