रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार की सुबह-सुबह आईटी की टीम ने रायपुर सहित कई जिलों में छापेमार कार्रवाई की है। इसमें इन जिलों के बड़े कारोबारी शामिल है।
शराब कारोबारी और कई फैक्ट्री के मालिकों के यहां आईटी की टीम ने दबिश दी है। इस कार्रवाई में आईटी की 50 से ज्यादा की टीम शामिल है। जिन्होने एक साथ दबिश दी है।
बता दें कि यह छापा टैक्स चोरी की आशंका के चलते दबिश दी है। जिसमें शराब, ट्रांसपोर्ट एवं उद्योग से जुड़े कारोबारी शामिल हैं। ये भी बताया जा रहा है कि आईटी की टीम ने कारोबार से जुड़े दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं।
बता दें कि रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और ठिकाने पर आईटी ने छापेमार कार्रवाई की है। गौरतलब है कि शराब कारोबारी के यहां 2 साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई है।
वहीं ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्टी कारोबारी रामदास अग्रवाल के बेटे सुनील व अनिल के यहां आईटी टीम ने एक साथ छापा मारा है। वहीं रायगढ़ में नटवर रतेरिया व सीएअनिल अग्रवाल और खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।