Triple Murder: Parents commit suicide along with their child...! First hanged the innocent child and then hanged himself... a hair-raising incidentTriple Murder
Spread the love

कोलकाता, 04 मार्च। Triple Murder : साउथ कोलकाता में एक परिवार के तीन सदस्यों का मौत से सनसनी फैल गई है। जहां परिवार के मुखिया ने अपने बच्चे को फांसी पर लटकाया और साथ में खुद भी लटक गया तो वहीं दूसरी तरफ उसकी पत्नी ने भी पास में ही फांसी लगाकर जान दे दी।

जानकारी के मुताबिक 40 साल का सोमनाथ राय, उसकी पत्नी 35 साल की सुमित्रा राय और दोनों ने अपने ढाई साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली है। प्राइमरी रिपोर्ट के अनुसार दंपति ने पहले ढाई साल के बेटे की हत्या की और फिर उसकी हत्या करने के बाद खुद भी फांसी से झूल गए।

सबसे पहले सोमनाथ ने अपने ढाई साल के बेटे को फांसी लगा दी फिर उसके शव के साथ खुद को बांध लिया। दोनों को फांसी के फंदे से झूलता देखकर 40 साल के सोमनाथ रॉय की पत्नी 35 वर्षीय सुमित्रा रॉय ने भी गले में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना साउथ कोलकाता के कसबा इलाका के काहलतू की है। घटना की वजह भी सामने आई है।

पारिवारिक विवाद ने ले ली तीन लोगों की जान

सुमित्रा के परिजनों का दावा है कि संपत्ति के विवाद के कारण ही माता-पिता ने बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली है। दोनों ने घर की दीवार पर सुसाइड नोट लिखा जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है। सुसाइड नोट में संपत्ति से जुड़ी समस्याओं का जिक्र किया गया है। कोलकाता पुलिस ने एक्शन लेते हुए सोमनाथ के चाचा, चाची और मासी को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके साथ उसका संपत्ति विवाद था।

40 वर्षीय सोमनाथ राय पेशे से ऑटो चालक था और कई दिनों से संपत्ति को लेकर परिवार में हुए विवाद के कारण परेशान थे। सोमनाथ सुमित्रा ने इस विवाद से परेशान होने के बाद ही ये घातक कदम उठाया और एकसाथ अपनी जान दे दी। घर की दीवार पर लिखे सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने (Triple Murder) सोमनाथ रॉय के चाचा प्रदीप घोषाल, चाची नीलिमा घोषाल और मौसी खुकुमनी घोषाल को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।