शामली। यूपी के शामली जिले में प्रेम प्रसंग से नाराज एक पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को खेत में जला दिया। शामली एसएसपी ने 24 घंटे में इस घटना का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पिता ने प्रेम प्रसंग से नाराज होकर बेटी की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जंगल में ले जाकर जला दिया। लोगों ने जब कंकाल देखा तो पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
दरअसल, शामली के थाना झिंझाना ग्राम के जंगल में नर कंकाल पड़ा होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, एसडीएम, प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं मौके पर तत्काल फॉरेंसिक यूनिट और स्क्वॉड डॉग को बुलाकर जांच की गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पुलिस ने गहन पूछताछ की और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए।
पुलिस को पता चला कि शव एक लड़की का था। इसके बाद पुलिस ने शिनाख्त के आधार पर लड़की के घर पहुंचकर पूछताछ की। सख्ती के साथ लड़की के पिता से जब पुलिस ने पूछा तो उसने पूरी घटना के बारे में बता दिया।