TS Singhdeo: 'I am illiterate but not foolish...!' TS Baba's big statement on the arrest of Kawasi LakhmaTS Singhdeo
Spread the love

रायपुर, 17 जनवरी। TS Singhdeo : छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारी चरम पर है। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मतदाता सूची के प्रकाशन की अंतिम तारीख भी तय कर दी गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार 18 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसी बीच नगरीय निकाय पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ चर्चा हुई है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि पंचायत चुनाव EVM किया जाना संभव नहीं है।

कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि, भाजपा के वरिष्ठ नेता कह रहे है कि, लखमा को बलि का बकरा बनाया गया है। लखमा अनपढ़ है लेकिन नासमझ नहीं है। पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने सवाल उठाते हुए कहा कि, क्या ED का टारगेट कोई और है। ED की कार्रवाई में प्रक्रिया को ही सजा बना दी गई है। लंबे समय तक बेल नहीं होता, सिर्फ आरोप लगाए जाते हैं। ED पास कोई साक्ष्य है तो पहले गिरफ्तारी क्यों नहीं की? भूपेश बघेल को टारगेट करने के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि, भूपेश बघेल पहले से टारगेट में रहे हैं, चार्जशीट में भी नाम है। साक्ष्य है तो फिर आरोप क्यों लगाते हैं कार्रवाई क्यों नहीं करते। महादेव ऐप पर भी आरोप लगाए गए पर साक्ष्य नहीं मिले।

बघेल ने कहा- छापे में 1 रुपये भी नहीं मिले

गुरुवार को दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश बघेल ने कहा कि कवासी लखमा के यहां छापे में 1 रुपए भी नहीं मिला। छापे में कागजात भी नहीं मिले, वैसे भी वे अनपढ़ हैं। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार इसलिए किया गया, क्योंकि उन्होंने सुशासन वाली सरकार के भ्रष्टाचार को उन्होंने उजागर किया। बात यहीं तक नहीं रुकी कुछ दिनों बाद बीजापुर में सड़क में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने पर एक पत्रकार मुकेश चंद्राकर को मौत के घाट उतार दिया गया।