सूरत, 4 मई। Tuition Teacher Pragnent With Minor Student : सूरत में बीते दिनों एक अजीब मामला देखने सामने आया था। इस मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। दरअसल सूरत शहर में एक 23 वर्षीय ट्यूशन टीचर और उसके 13 साल के नाबालिग छात्र के बीच कथित तौर पर अवैध संबंधों का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोरी। इस मामले में सूरत के डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने कहा, शुरू में हमने अपहरण का मामला दर्ज किया था।
जब हमें पीड़ित मिला तो पता चला कि उसे ले जाने वाली उसकी शिक्षिका ही थी। पुलिस ने शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 25 अप्रैल को हुई। हमने इस मामले में POSCO की धाराएं जोड़कर कोर्ट में पेश कर दिया (Tuition Teacher Pragnent With Minor Student)है। मेडिकल जांच के बाद हमने पाया कि आरोपी ने पीड़ित का यौन उत्पीड़न किया था।
आरोपी शिक्षिका ने किया चौंकाने वाला खुलासा
बता दें कि गिरफ्तारी के बाद महिला शिक्षिका ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया था। उसने बताया कि वह उस छात्र से कथित तौर पर गर्भवती है और उसके 5 महीने का प्रेग्नेंसी है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, यह घटना सूरत के एक कोचिंग सेंटर से जुड़ी हुई है। यहां शिक्षिका कक्षा 5 के छात्र को पढ़ाती थी।
शिक्षिका का दावा है कि दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती गईं और फिर अंत में दोनों ने शारीरिक संबंध बनाया। बता दें फिलहाल आरोपी शिक्षिका द्वारा ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके बाद 24 अप्रैल को दनों घर से भाग (Tuition Teacher Pragnent With Minor Student)गए, जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने पुलिस में इस घटना की शिकायत की, जिसके 4 दिन बाद आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया।
मेडिकल जांच और शिक्षिका का बयान
आरोपी शिक्षिका ने पुलिस पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह 5 महीने से गर्भवती है और यह बच्चा उसी 13 साल के छात्र का है। उसने यह भी बताया कि वह छात्र के साथ भागकर किसी दूसरे शहर में बस जाना चाहती थी।
हालांकि अलग-अलग न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने शिक्षिका के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छात्र की मेडिकल जांच भी कराई जिसमें ये पता चला कि वह शारीरिक रूप से पिता बनने में सक्षम (Tuition Teacher Pragnent With Minor Student)है। हालांकि, पुख्ता सबूत के लिए अब भी डीएनए टेस्ट कराया जाना बाकी है।