नोएडा। नोएडा के सेक्टर-96 में दो बहनों ने खौफनाक कदम उठाते हुए बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी। एक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरी बहन दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है।
उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अब परिजनों से पूछताछ और आगे की जांच चल रही है।
घटना फेस-2 थाना क्षेत्र की है। यहां एक महिला अपनी दोनों बेटियों की शादी कराना चाहती थी. मां का ये कदम बेटियों को रास नहीं आया। बेटियां मां के इस फैसले से काफी नाराज थीं। वो नहीं चाहती थीं कि अभी उनकी शादी हो।
इसी के चलते दोनों ने मौत को गले लगाने की कोशिश की और निर्माणाधीन बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी। एक लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरी लड़की अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रही है।
बेटियों के 11वीं मंजिल से छलांग लगाने से परिवार में मातम पसरा हुआ है। सभी स्तब्ध हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।