Spread the love

नई दिल्ली, 27 मार्च| Uncle Ka Pyaar Viral Video :  सोशल मीडिया पर कभी भी आपको कुछ भी देखने को मिल सकता है और आप कभी भी इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि स्क्रोल के बाद अगला पोस्ट कैसा आएगा। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको क्या ही बताना। आपकी फीड पर भी तमाम तरह के पोस्ट आते ही होंगे और उन्हीं पोस्ट में से कुछ पोस्ट ऐसे भी होते होंगे जो वायरल होते हैं।

कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी वाहन के पीछे लिखी लाइनों की फोटो वायरल होती है। कभी स्टंट करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है तो किसी वीडियो में कुछ अलग नजर आता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और यह वीडियो तो खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इसमें ऐसा क्या है।

वायरल वीडियो में क्या नजर आया?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी शुरुआत में नजर आता है कि एक आदमी अपने घुटने पर बैठा हुआ है और उसके हाथ में बहुत सारे गुब्बारे नजर आ रहे हैं। उसके बाद दिखता है कि वो उठते हुए लड़की को गुब्बारा देता है। लड़की उस गुब्बारे को लेने का बाद उसे गले लगा लेती (Uncle Ka Pyaar Viral Video)है। वीडियो में यही नजर आता है और इसी कारण वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अलग-अलग अकाउंट से जमकर पोस्ट और शेयर किया जा रह है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर nautanki.hoon नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भाई मैं तो टूट गया यार।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया ((Uncle Ka Pyaar Viral Video))है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- प्यार अंधा ही नहीं बूढ़ा भी होता है। दूसरे यूजर ने लिखा- यहां तो प्यार बूढ़ा भी है। तीसरे यूजर ने लिखा- इनको देखने के बाद उम्मीद रखनी होगी बुढ़ापे तक। एक अन्य यूजर ने लिखा- अच्छा है मैं अंधा हूं।

View this post on Instagram

A post shared by Nautanki Hoon🧿-Punit Sharma (@nautanki.hoon)