हाथरस। उत्तरप्रदेश के हाथरस में बीती रात 2:30 बजे भीषण हादसा हुआ। अनिंत्रित डंपर ने 5 कावड़ियो को रौंद डाला। डंपर के अनिंत्रित होने से 2 कावड़ भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हे आगपा रेफर कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि कांवड़ यात्रियों का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहा था। घटना हाथरस जिले के सादाबाद थाना इलाके के बढार चौराहा पर हुई है। डंपर सहित ड्राइवर अभी फरार है। जिसकी तलाश पुल कर रही है।