रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो पड़ोसियों के बीच जो विवाद हुआ है। वो कुछ अनोखा है। आपने बहुत से पालतू जानवर देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई व्यक्ति चींटियों को पालने का भी शौकर रखता है। उस शौक की वजह से दो पड़सियों के बीच इतना विवाद बढ़ जाए कि मामला थाने तक पहुंच जाए।
ऐसा ही रायपुर में हुआ है। जहां शिकायतकर्ता जाहिदा बेगम के पड़ोस में रहने वाले जुम्मन खान रोजाना चींटियों को खाना देते हैं। उनका मानना है कि चीटियों को शक़्कर खिलाने से पाप कट जाते हैं। बताया जा रहा है,लम्बे समय तक चीटियों की सेवा करते-करते जुम्मन खान को उनसे लगाव हो गया है। नन्ही चीटियों को खाना देने के लिए उन्होंने अपने घर में सीमेंट के दो टैंक बनवाएं हैं। खाना मिलने के कारण चीटियों ने वहां डेरा जमा लिया है और उनकी संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है।
जुम्मन खान ने जिस टैंक में चीटियों की कॉलोनी बसा रखी है,उस टैंक के पीछे ही पीड़िता जाहिदा बेगम घर बनवा रही हैं। यह चीटियां उनके घर में पहुंचकर परेशानी खड़ी करेंगी। महिला ने जुम्मन खान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाने दौरान कहा है कि चीटियों को हटाने की बात कहने पर जुम्मन खान ने उनके बेटे ने उनके साथ बदसलूकी की है।तीखी बहस के बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और महिला ने अपने बेटे के साथ सिविल लाईन थाने जाकर पडोसी जुम्मन खान की शिकायत कर दी।
बहरहाल इस अनोखे मामले को लेकर पुलिस भी परेशान है। जुम्मन खान का कहना है कि वह 16 बरस से चीटियों को पाल रहे हैं। वह दिन और शाम को चीटियों को चीनी देकर उनकी सेवा करते हैं। जीव सेवा उनका शौक बन चुका है।इस मामले मे रायुपर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी का कहना है कि घर में चीटियां घुसने की शिकायत मिलने पर दोनों ही पक्षों को बुलाकर समझाने का प्रयास किया जायेगा। इसके पश्चात चीटियों को वहां से हटाने का काम किया जायेगा।