Unique Case: He was killed for having a 'son' instead of a 'daughter'... Listen to what the 'accused father' said VIDEOUnique Case
Spread the love

बैतूल, 15 जनवरी। Unique Case : जिले के बजरवाड़ा गावं में 12 दिन के एक नवजात शिशु की गला घोंटकर हत्या का हृदयविदारक मामला सामने आया है। आमतौर पर लोग बेटे की चाहत रखते हैं, लेकिन बैतूल जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता दो बेटों के बाद बेटी चाहता था और जब तीसरा बेटा पैदा हुआ तो उसने शराब के नशे में बेटे का गला घोंटकर हत्या कर दी।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पाढर चौकी अंतर्गत ग्राम बज्जरवाड़ा की है। जहां एक पिता ने अपने 12 दिन के नवजात बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली टीआई आशीष सिंह पंवार ने बताया कि कल रात 100 डायल पर सूचना मिली थी कि एक 12 दिन के शिशु की उसके पिता ने हत्या कर दी गई है।

घटना से पहले पति-पत्नी में हुआ था विवाद

सूचना पर पुलिस टीम गांव पहुंची। मृतक बच्चे की माँ रूचिका उइके से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि शराब के नशे में उसके पति अनिल उइके ने रूचिका के साथ भी मारपीट की और उसकी गोदी में बच्चा था उसे छुड़ाया। रूचिका मारपीट के डर से भाग गई थी। जब वापस आई तो झोपड़े के अंदर बच्चा मृत पाया गया। उसके गले पर गला दबाने के निशान थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति अनिल उइके के खिलाफ हत्या की धारा 302 का मामला दर्ज किया है।

नशे के कारण की हत्या

आज सुबह आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Unique Case) कर लिया है। अनिल उइके ने पुलिस को बताया कि उसके दो बेटे पहले से थे, वह तीसरी पुत्री चाह रहा था, लेकिन तीसरा भी पुत्र हो गया इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।आरोपी अनिल उइके का कहना है कि उसके दो बेटे पहले से थे। उसकी पत्नी से आपरेशन करवाने के लिए बोल रहा था लेकिन वह गर्भवती हो गई तो यह सोचा था कि तीसरी पुत्री हो जाए लेकिन पुत्र हो गया जिसके कारण उसका गला दबाकर मार दिया। नशे के कारण हत्या हो गई। पुलिस घटना की जांच के दौरान आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने नवजात शिशु के शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।

You missed