Suicide Of Nurse : मेडिकल कॉलेज कैंपस में 26 साल की नर्स ने की खुदकुशी…अकेली रहती थी युवती…सामने आई ये बात…

Spread the love

शाहजहांपुर, 28 अप्रैल।Suicide Of Nurse : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज परिसर में सोमवार को 26 साल की नर्स ने आत्महत्या कर ली| घटना को लेकर एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मृतका की पहचान आरती देवाल के रूप में हुई है| 

शुरुआती जांच के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि आरती ने अत्यधिक मात्रा में एनेस्थीसिया लेकर आत्महत्या की है| एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के पीछे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है|

पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरती ने यह जानलेवा कदम क्यों उठाया| फिलहाल उसके मोबाइल फोन और कमरे की तलाशी ली जा रही (Suicide Of Nurse)है ताकि कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग मिल सके| पुलिस परिजनों और सहकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की पृष्ठभूमि का पता चल सके|