मुंबई। उर्फी जावेद को उनके अतरंगी फैशन के लिए जितना लोगों का प्यार मिलता है, वहीं कई हेटर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। उर्फी ने अब उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब तो दिया ही है, साथ ही सोसाइटी से भी लड़कों को अच्छी सीख देने की बात कही है।
उर्फी जावेद फैशनिस्टा होने के साथ बेहद बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस भी हैं। उर्फी जावेद उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब देना जानती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक हेटर की चैट के कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर करके उसे लताड़ लगाई है और पुलिस में शिकायत करने की बात भी कही है।
आप तो जानते ही हैं उर्फी जावेद को उनके अतरंगी फैशन के लिए जितना लोगों का प्यार मिलता है, वहीं कई हेटर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। लेकिन उर्फी से पंगा लेना इतना आसान नहीं है।
वे अपने हेटर्स को सबक सिखाना बखूबी जानती हैं। उर्फी जावेद ने अब दो टीनेजर लड़कों के कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने कपड़ों को लेकर भद्दे कमेंट्स किए हैं।
उर्फी ने दोनों लड़कों के कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर करके लिखा- 17 साल के लड़कों का ऐसा माइंडसेट है कि लड़कियां अपनी मर्जी के कपड़े पहनकर आजादी का गलत इस्तेमाल करती हैं। ऐसी स्टेटमेंट्स से पता चलता है कि यंग लड़के भी ऐसा सोचते हैं कि महिलाएं उनके कंट्रोल में रहना चाहिए।
उर्फी ने आगे लिखा- डियर सोसाइटी अपने लड़कों को सिखाएं। कई लड़कियां रेप, वॉयलेंस, धमकियों, गालियों और हैरेसमेंट से बच जाएंगी।