बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक देवर ने अपनी भाभी की हत्या कर दी। आरोप है कि भाभी ने देवर के दोस्तों के साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद देवर ने भाभी की गला घोंट कर हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए उसकी लाश पर इसलिए पानी डाला ताकि फिंगरप्रिंट जांच के दौरान न आए। इसके बाद शरीर पर मिट्टी भी डाली।
इन सब चतुराई के बाद भी आखिर आरोपी देवर पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस ने लाश के पास से देवर का मोबाइल बरामद किया, जिसमें उसकी भाभी की फोटो मौजूद थी। फिलहाल पुलिस ने देवर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, 19 जुलाई को एक महिला सवेरे आठ बजे अपने खेत पर चारा लेने के लिए गई थी, लेकिन देर शाम तक भी जब वह घर नहीं लौटी, तब उसकी सास उसको तलाश करने के लिए निकली थी। गांव के लोगों के साथ मिलकर तलाश करते समय उसकी लाश अर्धनग्न अवस्था में खेत में मिली।
महिला के गले में उसका दुपट्टा फंसा हुआ था, जिसको देखकर लग रहा था कि पहले उसके साथ दुराचार हुआ और फिर बाद में हत्या की गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों को नामजद करते मुकदमा लिखा था। विवेचना में तीन लोग निर्दोष पाए गए, जबकि कुमकुम का देवर इस घटना में शामिल पाया गया।
पूछताछ में आरोपी ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।