बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शोहदों की घिनौनी हरकतों से परेशान एक युवती थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि मोहल्ले के कुछ लड़के गंदे इशारे करते हैं।
कुछ दिन पहले शोहदे घर के बाहर ऐसी सामग्री फेंक गए थे, जिसे देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए। इसका विरोध करने पर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि अश्लील हरकतें करने के साथ ही आरोपी आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने युवती की शिकायत पर 2 महिलाओं समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मामला शहर कोतवाली के एक मोहल्ले का है। यहां रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मोहल्ले के रहने वाले कुछ युवक उसको देखकर अश्लील इशारे करते हैं।
कुछ दिन पहले इन युवकों ने घर के बाहर अश्लील सामग्री फेंकी थी। साथ ही कुछ गंदी चीजें खिड़की में टांग गए थे। घरवालों ने जब यह सामग्री देखी तो उनके होश उड़ गए। इस दौरान युवक अश्लील इशारे कर रहे थे और हंस रहे थे। इसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं।
युवती ने बताया,” इस घटना के बाद उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। 2 पुलिसकर्मी आए और मौके पर पड़ी अश्लील सामग्री की फोटो भी खींची।
पुलिस के जाने के बाद आरोपियों ने मेरे और परिवार के साथ मारपीट की “। युवती का कहना है कि गिरफ्तारी ना होने की वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन अश्लीलता कर परेशान करते हैं. इससे मेरे परिवार में भय का माहौल है।