Spread the love

अमेरिका, 22 जनवरी। Vice President Wife Usha Vance : अमेरिका के उपराष्ट्रपति के तौर पर जे.डी वेंस ने शपथ ली है। इस मौके पर सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी और बेटी खूब चर्चा में रहीं। जे.डी वेंस की पत्नी का नाम उषा वेंस है और वह भारतीय मूल की हैं। उषा वेंस का नाम अमेरिका के इतिहास में अब दर्ज हो चुका है क्योंकि वे अमेरिका की ऐसी पहली सेकेंड लेडी हैं, जो भारतीय मूल की हैं।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, उषा वेंस अपने पति जे.डी वेंस को मुस्कराते हुए देख रही थीं। जिसके बाद उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और ट्रेंड करने लगीं। लोग उनके धर्म को लेकर जानकारी जुटाने में लग गए।

उषा वेंस रिलीजन’ लोगों ने गूगल पर किया सर्च 

उषा वेंस को लेकर लोगों के मन में उनके धर्म से जुड़े सवाल उठे। जिसका जवाब खोजने के लिए लोगों ने गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया और ये सवाल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक में शामिल हो (Vice President Wife Usha Vance)गया। गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, लोगों ने गूगल पर ‘उषा वेंस रिलीजन’ खूब सर्च किया। इसे सबसे ज्यादा अमेरिका, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, यूके और भारत के लोगों ने सर्च किया।

उषा वेंस का धर्म               

उषा वेंस के धर्म को लेकर लोगों में इतनी दिलचस्पी इसलिए है क्योंकि उनके पति जे.डी वेंस ईसाई धर्म को मानते हैं। लेकिन आपको बता दें कि उषा वेंस ईसाई धर्म को नहीं मानतीं और इसका खुलासा उन्होंने फॉक्स न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में (Vice President Wife Usha Vance)किया। उन्होंने उस वक्त बताया था कि उनके माता-पिता हिंदू हैं और हिंदू धर्म उनके जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है।

येल यूनिवर्सिटी में हुई थी जे.डी वेंस और उषा वेंस की मुलाकात     

मालूम हो कि उषा वेंस सैन डिएगो में पैदा हुईं थीं। उनके माता-पिता भारतीय अप्रवासी हैं। उषा के पिता जी IIT मद्रास से पढ़े हुए हैं। वहीं, उनकी मां मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं। उषा और जे.डी वेंस की मुलाकात येल यूनिवर्सिटी में हुई (Vice President Wife Usha Vance)थी। तब वे दोनों कानून की पढ़ाई पढ़ रहे थे। साल 2014 में दोनों ने हिंदू रिती-रिवाज से शादी की और अब वे दोनों 3 बच्चों के माता-पिता हैं।