नई दिल्ली। शादी, लोगों के लिए जीवन की सबसे खास घटनाओं में से एक होती है. दूल्हा-दुल्हन शादी के दिन चाहते हैं कि उनके परिवार और करीबी दोस्त जरूर आएं. खासकर मां-बाप.
अगर इनमें से कोई एक भी करीब ना हो तो उसकी कमी बहुत खलती है. एक वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब दुल्हन अपने गुजर चुके पिता की तस्वीर के साथ मंडप में एंट्री ली.
दुल्हन के साथ पिता की जगह उसके दादा होते हैं. शादी के दिन आंखों में आंसू और हाथ में पिता की यादों को लेकर दुल्हन मंडप में दाखिल होती है. दुल्हन का ये वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इमोशनल हो गए.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर priyankabhati169 नाम के पेज से शेयर किया गया है. priyankabhati169 के मुताबिक, दुल्हन प्रियंका भाटी ने अपने पिता को कैंसर के कारण खो दिया था. उस वक्त प्रियंका महज 9 साल की थीं.
View this post on Instagram
तब से लेकर आज तक प्रियंका के दादा ने उनकी देखभाल की. शादी वाले दिन भी दादा ने पिता का रोल निभाया. प्रियंका उनका हाथ पकड़कर मंडप तक पहुंचीं. इस दौरान प्रियंका के हाथों में अपने दिवंगत पिता की तस्वीर थी.
प्रियंका कहती हैं- मैं 9 साल की थी जब पापा का निधन हो गया. लेकिन उनकी यादें आज भी मेरे दिलों दिमाग में बसी हुई हैं. वो अपनी बेटी के लिए सब कुछ कुर्बान करने वाले शख्स थे. मुझे आम बहुत पसंद थे. इसलिए जैसे ही गर्मियां शुरू होती थीं, वो ढेर सारे आम लेकर घर आ जाते थे
प्रियंका ने कहा कि उस वक्त सबकुछ कितना अच्छा था. लेकिन कैंसर से पीड़ित होने के बाद उनका अधिकांश समय बिस्तर पर ही बीता. बिस्तर पर भी वो हमेशा मेरे बारे में ही पूछते रहते थे. उनके गुजर जाने के बाद मैं उन्हें बहुत मिस करती हूं.
प्रियंका आगे बताती हैं कि पिता के गुजर जाने के बाद मां ने उनकी दुकान संभालना शुरू किया. मैं और मेरा भाई मां का हाथ बंटाते. हम बहुत अकेले हो गए थे. लेकिन दादाजी ने हमें संभाला और पाला.
मैं उन्हें एक बहुत सख्त आदमी के तौर पर जानती थी जिसके आसपास बच्चे खेलने से डरते थे, लेकिन पापा के जाने बाद वो सॉफ्ट हो गए थे. वो यह सुनिश्चित करते कि मैं ठीक से पढ़ाई करूं और मेरे पास वह सब कुछ हो जो मुझे चाहिए.
वीडियो देख यूजर्स हुए इमोशनल
प्रियंका के वीडियो पर सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा- मैं इसे महसूस कर सकता हूं. हर पिता अपनी बेटी के लिए एक सुपरहीरो होता है और उसकी जगह कोई और नहीं ले सकता है.
एक अन्य यूजर ने लिखा- प्रियंका आपके पापा आपको आसमान से देख रहे हैं, उदास न हों, अपना और परिवार का ख्याल रखो. खासकर दादाजी का.