नई दिल्ली, 06 सितंबर। Vinesh Phogat : कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूं। कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद। बुरे वक्त में पता लगता है कि अपना कौन है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आज बहुत प्राउड फील कर रही हूं कि एक ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के लिए सड़क से संसद तक लड़ने को तैयार है।’
उन्होंने कहा, ‘जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था तब बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियों ने हमारा साथ दिया था। आज से मैं एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं।’ विनेश ने कहा कि जो लड़ाई थी वो जारी है, हम वो लड़ाई भी जीतेंगे। हम डरेंगे नहीं और पीछे नहीं हटेंगे।
‘दिल से खेला, दिल से आपके साथ खड़े रहेंगे’
कांग्रेस का हाथ थामने के बाद विनेश ने कहा, ‘मैं हर उस महिला के साथ खड़ी हूं जो खुद को असहाय पाती है। मैं चाहती तो कुश्ती जंतर-मंतर पर छोड़ सकती थी। बीजेपी आईटी सेल ने झूठ फैलाया कि हमारा करियर खत्म हो गया है। हम नेशनल नहीं खेलना चाहते। मैंने नेशनल खेला, ओलंपिक खेला। भगवान की कुछ अलग ही योजना थी।’
उन्होंने कहा, ‘बजरंग को डोपिंग के आरोप में चार साल के लिए बैन कर दिया गया क्योंकि वो हमारे साथ खड़े हुए। हमारी लड़ाई अदालत में जारी रहेगी।’ विनेश ने कहा, ‘दिल से खेला, दिल से आपके साथ खड़े रहेंगे।’
बजरंग पूनिया ने BJP पर साधा निशाना
विनेश के साथ कांग्रेस में शामिल (Vinesh Phogat) हुए बजरंग पूनिया ने कहा, ‘बीजेपी आईटी सेल का कहना है कि हमारा एकमात्र उद्देश्य राजनीति करना है। हमने बीजेपी, उनकी महिला सांसदों को आमंत्रित किया था लेकिन वे बेटियों के साथ खड़े नहीं हुए। लेकिन कांग्रेस हमारे साथ खड़ी रही। बीजेपी बेटियों के साथ हुए अन्याय के साथ थी, बाकी पार्टियां हमारे साथ थीं।’ उन्होंने कहा कि जब विनेश फाइनल में पहुंची तो पूरा देश खुश था। लेकिन जब विनेश बाहर हुई तो पूरा देश दुखी था और आईटी सेल के लोग जश्न मना रहे थे।