नई दिल्ली, 04 फ़रवरी| Viral Video Of Poor Child : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा दिख ही जाता है जो इंसान ने पहले नहीं देखा होता है। इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्स जैसा प्लेटफॉर्म हो, हर जगह अलग-अलग चीजें वायरल होती रहती हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई पोस्ट देखे ही होंगे।
लोगों के जुगाड़ से लेकर रील के लिए खतरनाक स्टंट करने वाले लोगों के कई वीडियो देखे होंगे। स्कूल प्रोग्राम में गर्दा मचाने वाले बच्चों के भी वीडियो खूब वायरल होते हैं तो कभी-कभी सड़क के किनारे डांस करते गरीब बच्चों का भी वीडियो वायरल होता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा (Viral Video Of Poor Child)है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी ने शोले फिल्म का महशूर गाना ‘महबूबा महबूबा’ तो सुना ही होगा। ये गाना काफी पुराना है मगर आज भी जब बज जाता है तो लोग थिरकने तो लगते ही हैं। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें यही गाना बज रहा है और इस गाने पर कुछ बच्चे जो काफी गरीब नजर आ रहे (Viral Video Of Poor Child)हैं, वो डांस कर रहे हैं।
उन्हीं बच्चों में से एक बच्चा ऐसा डांस कर रहा है कि उसने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। बच्चा प्रोफेशनल डांसर तो नहीं है मगर वो काफी अच्छा डांस कर रहा है। उसी कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर _unfiltered_r नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जबलपुर में नाचते हुए लड़के के भाव।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 12 लाख 90 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया (Viral Video Of Poor Child)है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गरीबी जीत गई टैलेंट हार गया। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा डांस और एक्प्रेशन। तीसरे यूजर ने लिखा- टैलेंटेड लड़का। एक अन्य यूजर ने लिखा- अपने में ही मस्त है।