भीलवाड़ा। शादी के बाद वर्जिनिटी टेस्ट (कौमार्य परीक्षण) में दुल्हन सफल नहीं हुई तो ससुरालवालों ने घर से बाहर निकाल दिया. यही नहीं, गांव की खाप पंचायत ने नवविवाहिता के घरवालों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया. अब जुर्माने की रकम अदा नहीं कर पाने पर दुल्हन के घरवालों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
यह सनसनीखेज और शर्मनाक मामला भीलवाड़ा जिले के बागोर थाना इलाके का है. इस मामले को लेकर थाना इंचार्ज अय्यूब खान ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में रहने वाली एक 24 साल की युवती की शादी 11 मई 2022 को बागौर में हुई थी. शादी के बाद समाज में प्रचलित कुप्रथा ‘कुकड़ी’ के तहत दुल्हन वर्जिनिटी टेस्ट में पास नहीं हो सकी.
इसके बाद दुल्हन ने अपने ससुरालवालों को बताया कि विवाह से पहले उसके साथ पड़ोसी लड़के ने बलात्कार किया था, जिसका मामला भी पुलिस थाने में दर्ज कराया गया था. हालांकि, दुल्हन के इस तर्क से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं हुए.
युवती के ससुराल पक्ष की ओर से बागोर थाना इलाके के भादू माता मंदिर में खाप पंचायत बुलाई गई. मायके पक्षवालों ने पंचायत को बताया कि लड़की से हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट 18 मई को भीलवाड़ा के सुभाषनगर थाने में दर्ज कराई गई थी.
उस वक्त तो पंचायत ने कोई फैसला नहीं सुनाया, लेकिन 31 मई को दोबारा पंचायत बैठी और मायके पक्ष पर अनुष्ठान के नाम पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया. खाप पंचायत के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और डीएसपी ने जांच में मामला सही पाया. इसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
इस मामले में जांच अधिकारी डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट के बाद जांच में इस मंदिर में पंचायत बुलाई गई. वहां के पुजारी समाज के पंच और अन्य लोगों के बयान लिए गए, जिसमें सामने आया कि पीड़िता की शादी के बाद कुकड़ी प्रथा में वह पास नहीं हो पाई थी और उसके परिजनों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था.
जुर्माने की राशि को लेकर पिछले 5 महीने से पीड़िता को प्रताड़ित किया जा रहा था. बता दें कि इस कुप्रथा के कारण पहले भी उस इलाके में प्रताड़ना से तंग आकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी.
कुकडी कुप्रथा के अंतर्गत दुल्हन की वर्जिनिटी टेस्ट की जाती है. इसके लिए सुहागरात के दिन दूल्हा-दुल्हन के बिस्तर पर सफेद चादर बिछाई जाती है, और अगर चादर पर खून के निशान पाए जाते हैं, तो दुल्हन को उस टेस्ट में पास मान लिया जाता है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो उसे फेल करार दिया जाता है. इसके बाद उस दुल्हन को प्रताड़ित किया जाता है और उसके पिछले संबंधों की जानकारी जुटाई जाती है.