रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी ने विष्णुदेव साय को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया है। वहीं इस पद पर अब बिलासपुर लोकसभा सांसद अरूण साव को नियुक्त किया है।
बता दें कि पार्टी ने आदिवासी चेहरे की बजाए ओबीसी चेहरे पर दांव लगाया है। अरुण साव एबीवीपी के प्रदेश मंत्री भी रह चुके हैं। वह हाईकोर्ट में उप महाधिवक्ता भी रहे हैं। इसके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं।