Voting to Elect a Govt: 52.68% voting in the state so far... This Nagar Panchayat of Dhamtari district recorded the highest voting of 80.51%... See here where how many votes were cast...?Voting to Elect a Govt
Spread the love

रायपुर, 11 फरवरी। Voting to Elect a Govt : शहर सरकार चुनने के लिए प्रदेश भर निकाय क्षेत्रों में मतदान खत्म होने में अब कुछ घंटे रह गए हैं। आज 10 नगर  निगम, 49 नगरपालिका परिषद के लिए वोटिंग हो रही। आयोग के मुताबिक 6  घंटे यानी दोपहर 2 बजे तक में पूरे प्रदेश में कुल 52.68% मतदान हुआ। इसमें पुरूष 51.13 महिलाएं 52.40 और थर्ड जेंडर 10% ने मत डाले।

नगर पंचायत के वोटरों में ज्‍यादा उत्‍साह

छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। प्रदेश के 10 नगर निगम समेत 167 निकायों में मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से चल रही है। इनमें रायपुर नगर निगम के साथ रायपुर जिला के 5 नगर पालिका परिषद और 5 नगर पंचायत शामिल हैं। जिला प्रशासन की तरफ से जारी मतदान के आंकड़ों के अनुसार दोपहर 12 बजे तक रायपुर जिला में 20.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। रायपुर नगर निगम में केवल 18 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वहीं, नगर पंचायतों में मतदान को लेकर वोटरों में ज्‍यादा उत्‍साह (Voting to Elect a Govt) देखा जा रहा है। किसी- किसी नगर पंचायत में दोपहर 12 बजे तक 50 प्रतिशतसे ज्‍यादा वोट डाले जा चुके हैं।

बिलासपुर जिले में 2 बजे तक 35.81 % मतदान

बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में 33.68 % मतदान
तखतपुर नगर पालिका में 49.46 प्रतिशत मतदान
रतनपुर नगर पालिका में 44.25 प्रतिशत मतदान
बोदरी नगर पालिका में 49.65 प्रतिशत मतदान
बिल्हा नगर पंचायत में 51.34 प्रतिशत मतदान
कोटा नगर पंचायत में 43.38 प्रतिशत मतदान
मल्हार नगर पंचायत में 53.73 प्रतिशत मतदान

कोरबा जिले में दो बजे तक 37.30% मतदान

नगर पालिका निगम कोरबा में 34.45% मतदान
नगर पंचायत छुरीकला में 62% मतदान
नगर पालिका परिषद दीपका में 33.50% मतदान
नगर पालिका परिषद कटघोरा में 50.77% मतदान
नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में 47.39% मतदान
नगर पंचायत पाली में 55.77 प्रतिशत मतदान

राजनांदगांव जिले में दो बजे तक 55.11% मतदान

राजनांदगांव नगरीय निकाय में 53.85 प्रतिशत मतदान
डोंगरगढ़ में 54.43 प्रतिशत मतदान
डोंगरगांव में 56.09 प्रतिशत मतदान
छुरिया में 79.39 प्रतिशत मतदान
लाल बहादुर नगर में 83.85 प्रतिशत मतदान

धमतरी जिले में 2 बजे तक 53.02 प्रतिशत मतदान

नगर पालिका निगम धमतरी में 44.43 प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत आमदी में 80.51 प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत कुरूद में 63.12 प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत भखारा में 73.79 प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत मगरलोड में 71.24 प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत नगरी में 66.31 प्रतिशत मतदान