Ward Boy's Brutality: A picture caught on CCTV that shames humanity...! Even the corpse is not safe in the hospital... Watch the video of the ward boy's brutality with a dead woman hereWard Boy's Brutality
Spread the love

शामली, 21 अप्रैल। Ward Boy’s Brutality : उत्तर प्रदेश के शामली जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिला अस्पताल में एक वार्ड बॉय ने अपनी ड्यूटी की मर्यादा को तार-तार करते हुए, एक मृत महिला के शव के साथ शर्मनाक हरकत की। आरोपी वार्ड बॉय ने महिला के कान से सोने की बालियां चुरा लीं। पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

वार्ड बॉय ने मृत महिला से की चोरी

जानकारी के मुताबिक, मृत महिला को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी दौरान अस्पताल में तैनात वार्ड बॉय विजय ने मौका पाकर महिला के कानों से बालियां उतार लीं। जब अस्पताल प्रशासन को शक हुआ तो सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिसमें विजय की करतूत साफ तौर पर सामने आ गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई सोने की बालियां भी बरामद कर ली हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

कैमरे में कैद हुई शर्मनाक चोरी

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर किशोर आहूजा ने बताया कि सचिन कुमार की पत्नी श्वेता की शनिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लगाया गया था। जब पुलिस शव को सील कर रही थी, तब पता चला कि महिला के कान से सोने की बालियां गायब थीं।

सचिन कुमार ने विरोध करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई. जिसमें वार्ड बॉय विजय महिला के कानों से बालियां निकालता साफ दिख रहा है।

जिला अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपी को तुरंत सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस ने भी भरोसा दिलाया है कि इस शर्मनाक हरकत के लिए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।