Water Current: More than 100 acres of crops submerged...! Villagers shuddered after seeing the flow of water...watch scary VIDEOWater Current
Spread the love

कोरबा, 06 सितंबर। Water Current : कोरबा से सक्ती की ओर बहने वाली नहर पंचायत बुढ़ियापाली के करतला विकासखंड के तहत पहाडग़ांव में बह गई है। आज दोपहर नहर का तट बंध फूट जाने के कारण मुख्य सड़क बीच से दो हिस्सों में बंट गई।

तेज बहाव के साथ खेतों में घुस गया

इस घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कप मच गया। और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। नहर का पानी तेज बहाव के साथ खेतों और गांव में घुस रहा है। इस घटना की सूचना प्रशासन के अधिकारीयो को दी गई जहां तत्काल मौके पर पहुंच गए और घटनाक्रम की जानकारी कि आखिर नहर कब कैसे और किन परिस्थितियों में टूट गया।

इस नहर को हसदेव बांगो परियोजना के मुख्य नहर से जुड़ा हुआ है और बंध फूटने से लगभग पांच से सात किलो मीटर तक नहर का पानी फैल गया और 100 एकड़ से अधिक खेत व फसल डूब गई। किसान इस घटना के बाद काफी आक्रोशित हो गए और अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाने लगे। इस नहर के पानी से लगभग 35 से 40 किसान प्रभावित हुए हैं। अभी भी पानी का बहाव जारी है।

मेंटेनेंस के अभाव में नहर कमजोर

बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस के अभाव में नहर का हिस्सा पहले से कमजोर था। लेकिन सिंचाई विभाग के टाइम कीपर और सब इंजीनियर ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते अचानक पार फूट गया और खेत जल मग्न हो गए। इससे किसानों को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद किसानों को फसल की चिंता हो गई। अगर फसल बर्बाद होती है तो ऐसे में क्या करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत कलेक्टर (Water Current) से की जाएगी और नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति की मांग की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *