बस्तर। छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी है। पिछले 10 दिनों से एनएच-30 बंद होने से दक्षिण भारत की ओर जाने वाले सैकड़ों वाहन कोंटा और आध्र प्रदेश की सीमा पर फंसे हैं।
भारी बारिश से बस्तर सहित छत्तीसगढ़ का तेंलगाना और आंध्र प्रदेश से संपर्क टूट गया है। बाढ़ में फंसे ट्रक चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने मौसमी तंत्र प्रबल होने की संभावना जताई है और भारी बारिश की चेतावनी दी है। 19 से 21 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बिगड़ सकता है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर थे।
महानदी में गंगरेल व शिवनाथ नदी तांदुला, खरखरा, मोंगरा बांधों से हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिससे डाउनस्ट्रीम के जिलों में बाढ़ के हालात थे। नदी किनारे बसे गांवों को खाली कराया गया था।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है। बाढ़ से क्षति का आकलन किया जाएगा। प्रशासनिक अफसरों को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।