मुंबई। वरूण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग-जुग जियो ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म में 9.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
यही नहीं फिल्म क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को अच्छे रिव्यू दिए हैं। राज मेहता द्वारा निर्देशित ‘जुग जुग जियो’ एक पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो शादी, तलाक और जटिल रिश्तों के विषयों के इर्द-गिर्द घूमती है।
इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे है। बता दें कि यह फिल्म 24 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।