बेमेतरा, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में युवक ने अपनी पत्नी को अवैध संबंध के चलते गला घोंट दिया और फिर लाश को खुद ही ने पंखे (Murder) लटका दिया। पति हत्या के बाद खुद पुलिस के पास पहुंचा और सरेंडर कर दिया।
पति ने इस घटना को तब अंजाम दिया तब पत्नी ने पति से उसे ऐसी बात बोल दी कि पति इसे सहन नहीं कर पाया। पत्नी ने कहा – तलाक दे दो, फिर तुम्हारे सामने ही 10 पुरुषों से संबंध बनाऊंगी। इसे सुनकर पति सहन नहीं कर पाया और उसने इस घटना को अंजाम दे (Murder) दिया।
जानकारी के मुताबिक, खंडसरा निवासी सुशील साहू (28) कुछ समय पहले अपनी पत्नी रानी साहू (25) के साथ नौकरी के लिए लखनऊ गया था। आरोप है कि वहां उसने अपनी पत्नी रानी को किसी अन्य आदमी के साथ संबंध बनाते देख लिया।
इसे लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और वे अलग होने पर तैयार हो गए। हालांकि परिजनों के समझाने पर दोनों एक साथ रहे और लखनऊ से 6 जुलाई की शाम बेमेतरा पहुंचे।
इसके बाद सुशील पुलिस चौकी पहुंच गया। बताया कि उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है और शव को फांसी से लटका दिया है।
सुशील ने यह भी पुलिस को बताया कि विवाद के दौरान रानी ने उससे कहा था कि वह तलाक ले रहा है। अब इसी तरह 10 पुरुषों को मेरे सामने ही बुलाकर गलत संबंध बनाएगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।