नई दिल्ली। महिला वकील ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने एडीजे को सस्पेंड कर दिया है।
वहीं एडीजे अपनी करतूत से तब भी बाज नहीं आया सस्पेंड होने के बाद एडीजे ने महिला को बदनाम करने के लिए उसका घटना का वीडियो अन्य वकील से वायरल करवा दिया। जिसके बाद इसकी शिकायत भी महिला वकी ने पुलिस में की है। साथ महिला वकील ने अपनी जान का खतरा भी बताया है।
महिला वकील की शिकायत पर पुलिस ने हरियाणा की भिवानी पुलिस ने निलंबित एडीजे और आरोपी वकील के खिलाफ IPC की धारा 354-A, 509, 34 और आईटी एक्ट की धारा 67 IT के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, महिला वकील ने अपनी शिकायत में बताया है कि 12 अगस्त की दोपहर अपनी जूनियर वकील के साथ कोर्ट कॉम्पलेक्स में सीढ़ियों से उतर रही थी। उसी दौरान भिवानी कोर्ट के एडीजे पहुंचे तो उन्होंने नमस्ते किया। उन्होंने महिला वकील का नाम लेते हुए पूछा कि तुम वही वकील हो न?
पीड़िता के अनुसार उसके जवाब देने से पहले एडीजे ने उसके कंधे पर हाथ रखा और अपनी तरफ खींच लिया। जिसके बाद एडीजे उसके चेहरे से बाल हटाने लगा।
महिला वकील के मुताबिक एडीजे शराब के नशे में थे और उनके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। उसने जैसे तैसे खुद को उनसे अलग किया। जिसके बाद एडीजे ने 15 मिनट बाद उनसे चैंबर में आकर मिलने के लिए कहा।
महिला वकील के मुताबिक इस घटना से शॉक्ड हो गई और अगले दिन 13 अगस्त को सेशन जज से इसकी शिकायत की। शिकायत सुनने के बाद सेशन जज ने कोर्ट परिसर के सीसीटीवी फुटेज मंगाए।
फुटेज देखने के बाद सेशन जज ने कोर्ट परिसर की सीसीटीवी फुटेज और शिकायत को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को भेज दिया।