उरेन्द्र साहू/गरियाबंद, 27 अगस्त। Action on Sand Mining : फिंगेश्वर क्षेत्र के बिरोड़ा रेत खदान में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चैन माउंटेन मशीन जब्त की है। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार बिरोड़ा खदान में अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिलते ही खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। खदान में एक चैन माउंटेन मशीन अवैध तरीके से उत्खनन में संलिप्त पाई गई, जिसे मौके पर ही शील कर जब्त कर लिया गया।
जब्त मशीन थाने में खड़ी
चैन माउंटेन को ट्रेलर में लोड कर फिंगेश्वर थाना परिसर में खड़ा किया गया है। खनिज नियमों के तहत इस पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बता दें कि, लगातार मिल रही अवैध रेत उत्खनन की शिकायतों के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि रेत माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी हाल में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बहरहाल, इस मामले में अवैध उत्खनन, खनिज अधिनियम उल्लंघन और बिना लाइसेंस खनन जैसे धाराओं में मामला दर्ज किया जा सकता है। आरोपित के खिलाफ जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
बिरोड़ा रेत खदान से चैन माउंटेन की जब्ती (Action on Sand Mining) यह दर्शाता है कि प्रशासन अब अवैध खनन पर सख्त रवैया अपना चुका है। यह कार्रवाई न केवल अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों के लिए चेतावनी है, बल्कि यह भी साबित करती है कि खनिज संपदाओं की सुरक्षा के लिए कानून अब मैदान में उतर चुका है।