Agricultural College भवन की मांग तेज़…! शहरवासियों ने निकाली बाइक रैली…महाबंद का एलान…यहां देखें VIDEO

Spread the love

फिंगेश्वर/राजिम, 20 अगस्त। Agricultural College : फिंगेश्वर में कृषि महाविद्यालय के स्थायी भवन निर्माण को लेकर नगरवासियों का आक्रोश फूट पड़ा है। नगर विकास समिति और स्थानीय लोगों के नेतृत्व में आज बाइक रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने शासन-प्रशासन से जल्द भवन निर्माण की मांग करते हुए 21 और 22 अगस्त को फिंगेश्वर महाबंद का एलान किया है।

8 साल से छात्रावास में संचालित हो रहा है कॉलेज

नगर विकास समिति के अनुसार, बीते 8 वर्षों से आईटीआई छात्रावास में कृषि महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा है। कई बार प्रशासन को स्थायी भवन के लिए भूमि भी दिखाई जा चुकी है, लेकिन अब तक न तो भूमि आबंटित हुई है, न ही भवन निर्माण शुरू हुआ है। इससे छात्रों और नगरवासियों में गहरी नाराज़गी है।

प्रदर्शनकारियों की चेतावनी

अगर शासन ने मांगें नहीं मानीं तो दो दिवसीय महाबंद के बाद उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। नगर पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष राजेंद्र सूर्यवंशी ने कहा, हमारी मांग जायज़ है। कॉलेज इतने सालों से बिना भवन के चल रहा है। हमने प्रशासन को कई बार लिखा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

नगर विकास समिति के अध्यक्ष भागवत हरित ने कहा कि, हमने ज़मीन दिखा दी है, फिर भी सरकार चुप बैठी है। 21-22 अगस्त को हड़ताल होगी। अगर बात नहीं बनी तो आंदोलन और तेज़ होगा। वरिष्ठ नागरिक रामू राम साहू ने कहा कि, हमारे बच्चों का भविष्य अधर में है। फिंगेश्वर जैसे कस्बे में कॉलेज होना गर्व की बात है, लेकिन बिना भवन के कैसी शिक्षा मिलेगी?”

क्या है मांग?

कृषि महाविद्यालय के लिए स्थायी भवन का तत्काल निर्माण।

भूमि आबंटन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए।

छात्रों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में काम हो।

दो दिन का महाबंद की अपील

नगर विकास समिति और नागरिकों ने व्यापारियों और आम जनता (Agricultural College) से महाबंद में सहयोग की अपील की है। साथ ही प्रशासन से जल्द निर्णय लेने की मांग की है ताकि आंदोलन की स्थिति न बने।