Birthday Celebration : PHE मंत्री फिर एक बार तलवार से काटा केक… BJP ने लिया निशाने पर… VIDEO

Spread the love

रायपुर, 24 जुलाई। Birthday Celebration : छत्तीसगढ़ के PHE मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर सियासी बवाल मचा है। दरअसल मंत्री अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंत्री का ये वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। कुछ महीने पहले बिलासपुर में ऐसा करने पर पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

बीजेपी बोली-मंत्रियों पर संविधान लागू नहीं होता

बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास का कहना है कि छत्तीसगढ़ में नियम, कानून और संविधान कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर लागू नहीं होता और मंत्री पर तो विशेष रूप से नहीं होता, क्योंकि पिछले साल भी मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने अपना जन्मदिन ऐसे ही तलवार से केक काटकर सेलिब्रेट किया था। जबकि दूसरी तरफ आम लोग अगर ऐसा करते हैं, तब तुरंत उन पर कार्रवाई होती है। एक ही राज्य में आम और खास पर अलग-अलग कानून समझ से परे है