BJP MLA : बीजेपी MLA धर्मजीत सिंह का CM पर गजब का बैक टू बैक पलटवार…सुने VIDEO

Spread the love

रायपुर, 13 अगस्त। BJP MLA : लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने आज भाजपा प्रवेश करने पर जहां सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें लोरमी छोड़ देने का तंज कसा था जिस पर अब MLA धर्मजीत सिंह ने ने इसपर पलटवार करते हुए कहा- मुख्यमंत्री कैसे बोल सकते हैं कि मैं लोरमी छोड़ दिया दिया। मैं 20 साल विधायक रहा हूं अपने क्षेत्र का। यह पार्टी तय करेगी कि मैं चुनाव लड़ूंगा कि ना लडू। मुख्यमंत्री जी तो दुर्ग के रहने वाले हैं। रायपुर से चुनाव लड़े है कि नही…तो क्या वे दुर्ग छोड़ दिए है।

चरणदास महंत बहुत ही अच्छे नेता हैं विधानसभा के अध्यक्ष हैं। विधानसभा में विधायक के नाते हम विरोधी हम लोगों के विरोधी पक्ष के निरंतर बातचीत होती रहती है, लेकिन राजनीतिक निर्णय मैं भारतीय जनता पार्टी के लिए के साथ लिया है। इसी के साथ निभाना है मेने इसमें आने का प्रयास किया इसमें मुझे सफलता मिली।