MP CABINET BREAKING : तीसरे मंत्रिमंडल का विस्तार…ये 3 चेहरे लेंगे शपथ

Spread the love

भोपाल, 26 अगस्त। MP CABINET BREAKING : आज सुबह 8.45 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस कार्यकाल का तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। कल देर रात सीएम शिवराज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल को मंत्रिमंडल की नामों की लिस्ट सौंपी।

शिवराज मंत्रिमंडल में 3 चेहरे शपथ लेंगे। विंध्य से राजेंद्र शुक्ला, महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंड से राहुल लोधी को मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है। जानकारी के अनुसार, राजेंद्र शुक्ला और गौरीशंकर बिसेन कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं राहुल लोधी को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इससे पहले मंगलवार 22 अगस्त को अचानक राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई थी। फिलहाल शिवराज कैबिनेट में चार मंत्रियों की जगह खाली है।