CAIT Traders : 26 मई को ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर सेमिनार का आयोजन

Spread the love

रायपुर, 22 मई। CAIT Traders : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आगामी 26 मई को रायपुर के वृंदावन हॉल, सिविल लाइन्स में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ विषय पर सेमिनार आयोजित करने की घोषणा की है। यह आयोजन कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह और प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल भी उपस्थित थे।

सेमिनार का उद्देश्य और विषय-वस्तु

‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ की अवधारणा पर चर्चा करते हुए अमर पारवानी ने बताया कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, देश में प्रत्येक वर्ष कम से कम एक चुनाव होता है, जिससे आर्थिक और प्रशासनिक लागतें बढ़ती हैं। उदाहरण स्वरूप, बिहार जैसे बड़े राज्य में चुनावों पर लगभग 300 करोड़ रुपये का खर्च आता है। इसके अतिरिक्त, चुनावी ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों की कार्य क्षमता में कमी आती है, जिससे विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है।

सेमिनार में निम्नलिखित पांच प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी

  1. चुनावों की वित्तीय लागत: बार-बार होने वाले चुनावों के कारण सरकार पर वित्तीय दबाव बढ़ता है।
  2. प्रशासनिक स्थिरता की लागत: चुनावों के दौरान प्रशासनिक कार्यों में रुकावट आती है, जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं।
  3. सुरक्षा बलों की तैनाती: चुनावों के दौरान सुरक्षा बलों की बार-बार तैनाती से अतिरिक्त लागत आती है और उनकी कार्य क्षमता में कमी आती है।
  4. राजनीतिक दलों के अभियान और वित्तीय लागत: चुनावों में राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार पर भारी खर्च होता है, जो आर्थिक दृष्टि से उचित नहीं है।
  5. क्षेत्रीय और छोटे दलों को समान अवसर: ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ से छोटे और क्षेत्रीय दलों को समान अवसर मिलेंगे या नहीं, इस पर भी चर्चा की जाएगी।

उपस्थित पदाधिकारी

बैठक में कैट, युवा कैट, महिला कैट और ट्रांसपोर्ट कैट के पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से अमर पारवानी, परमानंद जैन, सुरिंदर सिंह, अजय अग्रवाल, अवनीत सिंह, अमरीक सिंह, मधु अरोरा, पिंकी अग्रवाल, प्रेरणा भट्ट, राकेश ओचवानी, शंकर बजाज, नरेश कुमार पाटनी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, महेन्द्र बागरोडिया, कान्ति पटेल, नागेन्द्र तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, अमर धींगानी, विजय पटेल, विक्रांत राठौर, दीपक विधानी, लोकेश साहू, राजेन्द्र खटवानी, मनीष सोनी, रतनदीप सिंह, शैलेन्द सिंह, बी.एस. परिहार, मुकेश झा, गुरमीत सिंह, हिमांशु वर्मा, गोल्डी जैन, सुशील लालवानी, यश पटेल, लक्ष्य टारगेट और मोहित कुमार तुलस्यानी शामिल थे।

कैट (CAIT Traders) का यह सेमिनार ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ की अवधारणा पर एक महत्वपूर्ण चर्चा का अवसर प्रदान करेगा, जिसमें चुनावों की लागत, प्रशासनिक स्थिरता, सुरक्षा बलों की तैनाती, राजनीतिक दलों के अभियान और छोटे दलों को समान अवसर जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह आयोजन व्यापारिक समुदाय और आम जनता के लिए जागरूकता बढ़ाने में सहायक होगा।