National

Suicide After Murder: Father killed 4 children by throwing them in a well...then committed suicide by tying his own hands and legs with a rope...sensation spread after finding 5 bodies together
National

Suicide After Murder : पिता ने 4 बच्चों को कुएं में फेंककर मार डाला…फिर अपने ही हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर कर ली आत्महत्या…एक साथ 5 बॉडी मिलने से फैली सनसनी

अहिल्यानगर, 17 अगस्त। Suicide After Murder : महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में एक व्यक्ति की पत्नी से लड़ाई हुई तो उसने अपने चार बच्चों की कुएं में फेंककर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी खुदकुशी कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुएं से सभी के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। सभी के शवों को निकलवारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। मृत बच्चों की आयु 6 से 9 वर्ष के बीच है। मृतक अरुण काले ( उम्र 35) का शव कुएं से जब बाहर निकाला गया, तब उसका बाया हाथ और बाया पांव रस्सी से बंधा नजर आया। पत्नी से झगड़े के बाद उठाया आत्मघाती कदम जानकारी के अनुसार अहिल्यानगर जिले के श्रीगोन्दा तहसील के चिखली कोरेगांव के अरुण काले की पत्नी के साथ शनिवार को लड़ाई हो गई। झगड़े के बाद अरुण आश्रमशाला में पढ़ रहे अपने चार बच्चों को लेकर बाइक पर बिठाकर शिरडी से 10 किलोमीटर दूर कोराहले गांव स्थित खेत के कुएं में गया।  यहां पहुंचने के बाद उसने अपनी एक बेटी और तीन बेटों को कुएं में फेंक दिया, इसके बाद खुद भी कुएं में कूद गया। जिससे पांचों लोगों की मौत हो गई। पांचों की जब काफी देर तक जानकारी नहीं लगी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। जिसके बाद जानकारी मिली कि अरुण काले ने चार बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी है।  इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस पहुंची और सभी शवों को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि अरुण काले नामक व्यक्ति ने पत्नी से लड़ाई के बाद अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी।

Prostitution: Breaking news...! Prostitution under the guise of a guest house...many objectionable materials including condoms recovered during the search
National

Prostitution : ब्रेकिंग…! गेस्ट हाउस की आड़ में देहव्यापार…तलाशी में कंडोम सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद

वाराणसी, 15 अगस्त। Prostitution : वाराणसी SOG‑2 (Special Operations Group‑2) की टीम ने चितईपुर थाना क्षेत्र में दो स्पा केंद्रों पर छापे मारे, जो “स्पा” के नाम पर संचालित चल रहे थे, लेकिन वास्तव में देह व्यापार का अड्डा बन गए थे। टीम ने गोपनीयता बरतते हुए ग्राहक बनकर अंदर जाकर सक्रियता की पुष्टि की, जिसके बाद मुख्य फोर्स ने दोनों केंद्रों को घेर लिया। इस छापेमारी में कुल 13 युवक‑युवतियों को गिरफ्तार किया गया। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में टीम ने चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर इलाके में दबिश दी। पुलिस को पता चला था कि पेइंग गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार चल रहा है। टीम ने दबिश देकर मौके से 7 महिलाएं और 7 पुरुषों को गिरफ्तार किया। तलाशी में कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। छापेमारी के दौरान संचालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन SOG के जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं मालिक और संचालक समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज किया गयाहै। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

Masturbation: Shameful...! Seeing the girl alone, the young man started masturbating... the victim posted the video on Instagram
National

Masturbation : शर्मनाक…! असिस्टेंट मैनेजर लड़की को अकेला देख करने लगा हस्तमैथुन…पीड़िता ने इंस्टाग्राम पर डाली VIDEO

गुरुग्राम, 12 अगस्त। Masturbation : गुरुग्राम के राजीव चौक पर 2 अगस्त को एक शर्मनाक घटना सामने आई। जहां जयपुर की एक मॉडल के सामने व्यक्ति ने दिनदहाड़े हस्तमैथुन किया। पीड़िता जो बस से उतरकर कैब का इंतजार कर रही थी तब इसने अश्लील हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस हरकत में आई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। सबसे हैरानी की बात यह है कि आरोपी युवक अभिलाष कोई अनपढ़ नहीं है, बल्कि वह पेशे से इंजीनियर है और उसने एम.टेक किया है। वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में 14 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। छेड़छाड़ का आदी है युवक पुलिस के मुताबिक वारदात करने के बाद वह सीधे अपने कमरे पर लौट गया। इसके बाद बेखौफ होकर नौकरी पर जाने लगा। उसे यकीन था कि मास्क पहने होने की वजह से वह पहचान में नहीं आएगा। मगर, पुलिस ने CCTV से रूट चेक करते हुए उसे दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद एक और खुलासा हुआ है कि उसने एक और लड़की के साथ भी छेड़छाड़ की थी। जिस मामले में भी पुलिस उसे नामजद करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि मॉडल ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो डाली थी। जिसमें युवक प्राइवेट पार्ट निकालकर मास्टरबेट करते हुए नजर आ रहा था। युवती ने यह भी कहा था कि उस वक्त उसे पुलिस की मदद नहीं मिली। बहरहाल, 11 अगस्त को पुलिस ने 32 वर्षीय अभिलाष कुमार को गुरुग्राम के सेक्टर 49 से गिरफ्तार कर लिया। एक बच्चे का बाप है आरोपी गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी अभिलाष विवाहित है। उसका एक बच्चा भी है। उसने गुरुग्राम के निजी कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में M.Tech की है। वह निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम कर रहा है। एक साल से वह गुरुग्राम के सेक्टर 11 में रह रहा था। अभिषेक ने इससे पहले JMD बिल्डिंग में काम करने वाली युवती के साथ ऐसी हरकत की थी। उस दौरान लड़की ने उसे टोका भी था कि तुम्हें शर्म नहीं आती। हालांकि अभिषेक सुधरा नहीं, उसने फिर मॉडल के सामने वही हरकत दोहराई।

America Got Talent: Amazing talent...! Suraj can rotate his head 90 degrees without any problem... Watch the video here
National

America Got Talent : हैरान कर देने वाली प्रतिभा…! बिना तकलीफ के सिर को 90 डिग्री तक घुमा लेते हैं सूरज…यहां देखें Video

प्रयागराज/हंडिया, 10 अगस्त। America Got Talent : प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती, इस बात को सच कर दिखाया है प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील के बासुपुर गांव निवासी सूरज यादव ने। अपनी मेहनत और अद्वितीय कला के दम पर सूरज इन दिनों अमेरिका में ‘अमेरिका गॉट टैलेंट’ जैसे प्रतिष्ठित मंच पर अपना हुनर बिखेर रहे हैं। आम इंसान के लिए असंभव दरअसल, हंडिया तहसील के बासुपुर गांव के सूरज यादव अपने सिर को 90 डिग्री तक बेहद आसानी से घुमा लेते हैं, जो आम इंसान के लिए लगभग असंभव माना जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सूरज की यह अनोखी शारीरिक क्षमता उसे बचपन से ही है। बिना किसी तकलीफ या दर्द के, वह अपना सिर बाईं या दाईं ओर बिल्कुल समकोण (90 डिग्री) तक घुमा सकते हैं। इस अद्भुत कौशल को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट जाती है, और अब सूरज सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनते जा रहे हैं। असाधारण लचीलापन सूरज बताते हैं, “मैंने कभी इस कला की विशेष ट्रेनिंग नहीं ली। यह प्राकृतिक रूप से ही मुझे संभव हुआ। शुरुआत में लोग डरते थे, लेकिन अब लोग इसे देखकर दंग रह जाते हैं।” डॉक्टरों के अनुसार, यह किसी असाधारण लचीलापन (Hypermobility) का उदाहरण हो सकता है, लेकिन बिना जांच के कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। अंतरराष्ट्रीय नृत्य समूह से जुड़े सूरज वह बी यूनिक क्रू नामक एक अंतरराष्ट्रीय नृत्य समूह से जुड़े हैं और इसके माध्यम से उन्होंने अमेरिका सहित कई देशों में अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग उनकी प्रतिभा की जमकर सराहना कर रहे हैं। अमेरिका में अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुके सूरज ने राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की अपील की है।

Meta Alert: 10 bullets in hand...and caption- Good bye, come and meet me ok...! Meta AI alerted the police with a suicide signal...see what happened after that
National

Meta Alert : हाथ में 10 गोलियां और कैप्शन- गुड बाय, मिलने आ जाना ओके…! मेटा AI ने सुसाइड संकेत से पुलिस को किया अलर्ट…उसके बाद जो हुआ यहां देखें

आगरा, 10 अगस्त। Meta Alert : शुक्रवार रात लगभग 10 बजे, आगरा की एक 11वीं की छात्रा ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की जिसमें वह दाहिने हाथ में 10 गोलियां दिखा रही थी, आधे खाकर पानी पी रही, फिर बाकी गोलियां भी निगल रही थी। कैप्शन था: “इतनी दवाई से तो काम हो ही जाएगा। गुड बाय, मिलने आ जाना… ओके।” वीडियो तुरंत मेटा AI द्वारा सुसाइड के संकेत के रूप में फ्लैग कर लिया गया और आगरा पुलिस की सोशल मीडिया सेल को अलर्ट भेजा गया। केवल 18 मिनट में पुलिस पहुंची लड़की के घर अलर्ट मिलने के केवल 18 मिनट में पुलिस लड़की के घर पहुंची। वहां पर पता चला कि उसे बुखार था और परिवार को कोई अग्रिम जानकारी नहीं थी, परिजन चौंक गए थे। पुलिस अंदर गई, छात्रा से बताया गया कि यह पूरी रील ‘फॉलोअर्स बढ़ाने’ के चक्कर में मज़ाक में बनाई गई थी। पुलिस ने छात्रा को गंभीरता से काउंसलिंग दी, उसे समझाया कि इस तरह की पोस्टिंग समाज में गलत संदेश पहुंचा सकती है। परिजनों को भी ध्यान रखने और निगरानी रखने की हिदायत दी गई। छात्रा ने अपनी गलती स्वीकार की। टेक + पुलिस का संवेदनशील तालमेल यह घटना आगरा की पुलिस और मेटा AI की अलर्ट प्रणाली के सहयोग का उदाहरण है; जहाँ अतिशीघ्र प्रतिक्रिया ने हालात की संवेदनशीलता को सुलझाया।

Mass Suicide: Heartbreaking incident...! Mother tied 3 innocent children in a sari and jumped into the canal...4 died a painful death
National

Mass Suicide : हृदय विदारक घटना…! मां ने 3 मासूम बच्चों को साड़ी में बांधकर नहर में लगाई छलांग…4 की दर्दनाक मौत

बांदा, 10 अगस्त। Mass Suicide : रक्षाबंधन पर बांदा में हुई हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। दरअसल, यहां एक महिला ने अपने 3 मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि त्यौहार की रात मृतका का अपने पति से झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई। उसने तीनों बच्चों को कमर में साड़ी से बांधा और घर से 1 किलोमीटर दूर नहर में कूद गई। जिससे चारों की मौत हो गई। सुबह जब पति उठा तो घर में पत्नी और बच्चे नहीं मिले। उसने गांव में उनकी तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। गांव की नहर के पास महिला की चूड़ी और बच्चों के चप्पल पड़े थे। इसके बाद नहर में उनकी तलाश की गई। शनिवार सुबह चारों के शव नहर से बरामद किए गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामला बांदा कोतवाली के रिसौरा गांव का है। गमगीन परिवार, गांव में मातम चारों शवों के गांव पहुंचते ही मातम छा गया। रिश्तेदार और पड़ोसी बच्चों की मासूमियत और त्योहार के दिन हुए इस हादसे को याद कर फूट-फूटकर रो पड़े। एएसपी शिव राज ने कहा कि घरेलू विवाद या मानसिक तनाव की स्थिति में लोग परिवार और दोस्तों से बात करें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव की है। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू कलह (Mass Suicide) का लग रहा है, लेकिन पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है।

Pride of India: Shocking case...! Restaurant barred entry for wearing Indian attire... Government intervened... Now the owner removed the 'dress code'... Added 'Rakshabandhan offer'... Watch the video here
National

Pride of India : हैरान करने वाला मामला…! भारतीय परिधान पहनने पर रेस्टोरेंट ने किया प्रवेश वर्जित…सरकार का हस्तक्षेप…अब मालिक ने ‘ड्रेस कोड’ हटाया…‘रक्षाबंधन ऑफर’ जोड़ा…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 09 अगस्त। Pride of India : दिल्ली में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कपल का आरोप है कि सूट-सलवार और पैंट टीशर्ट में होने की वजह से उन्हें पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में घुसने से रोक दिया गया। जिसके बाद दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा है कि रेस्टोरेंट में भारतीय कपड़ों पर रोक का वीडियो सामने आया है। जो किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। जिसपर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को इस घटना की जांच व तुरंत कार्यवाही के निर्देश दे दिए। बहरहाल, यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस तरह की घटना स्वीकार्य नहीं : कैबिनेट मंत्री वहीं, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पीतमपुरा में रेस्टोरेंट की जो घटना हुई है, उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। भारतीय परिधान या हमारे पहनावे को लेकर इस तरह का व्यवहार सिर्फ वही कर सकता है जो भारतीय नहीं हो। उन्होंने कहा कि सरकार भारतीय पहनावे और संस्कृति व परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयास करती है। इस तरह का व्यवहार सिर्फ ब्रिटिशर्स या गोरे करते थे। इस घटना के ऊपर सरकार कार्रवाई करेगी। माफी मांगने से कानून का मामला खत्म नहीं होगा हालांकि, रेस्टोरेंट के मालिक नीरज अग्रवाल ने एक वीडियो के माध्यम से माफी माँगी और स्पष्ट किया कि वहां कोई कपड़े आधारित नीति नहीं है। उन्होंने भीड़ और बिना बुकिंग स्थितियों को इस घटना का संभावित कारण बताया। इतना ही नहीं उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर एक नोटिस लगाया है, जिसमें यह लिखा है कि भारतीय पारंपरिक पोशाक में आने वाले मेहमानों का स्वागत है।रक्षाबंधन के अवसर पर भारतीय पोशाक में आने वाली महिलाओं के लिए विशेष डिस्काउंट की घोषणा की गई है। मालिक ने रेस्टोरेंट के बाहर लगाया नोटिस रेस्टोरेंट के मैनेजर द्वारा माफी मांगने के सवाल पर सिरसा ने कहा कि माफी मांगने से कानून का मामला खत्म नहीं होता, जो भी कानूनी कार्रवाई इस मामले में बनती होगी वो की जाएगी। देश की राजधानी के अंदर इस तरह की घटना स्वीकार्य नहीं है।

Kheer Ganga River: ISRO's satellite analysis on 'flood'...! 36 crore cubic meters of debris engulfed the entire area... bodies of loved ones buried beneath it... watch VIDEO
National

Kheer Ganga River : ISRO का ‘सैलाब’ पर सैटेलाइट विश्लेषण…! 36 करोड़ घन मीटर मलबे ने पूरे क्षेत्र को लिया अपनी चपेट में…इसके नीचे दफ़न प्रियजनों के शव…देखें VIDEO

उत्तरकाशी, 09 अगस्त। Kheer Ganga River : उत्तरकाशी में मंगलवार को खीर गंगा नदी में अचानक आई सैलाब, संभवतः बादल फटने या ग्लेशियल झील टूटने की वजह से, धराली गांव सहित आसपास के इलाक़ों में भारी तबाही मचा दी। वहीं अब गांव में मलबे में दबे लोगों को खोजने का काम शुरू हो गया है। उत्तरकाशी से गंगोत्री तक एक ही सड़क है, जो धराली से गुजरती है। हर्षिल से धराली की 3 किमी की सड़क 4 जगह पर 100 से 150 मीटर तक खत्म हो चुकी है। भटवाड़ी से हर्षिल तक तीन जगह लैंडस्लाइड हुई है और एक पुल टूटा है। ऐसे में धराली तक सड़क खुलने में 2-3 दिन और लग सकते हैं। इस घटना में कम से कम आधा धराली गांव मलबे और कीचड़ में दब गया। ISRO के सैटलाइट विश्लेषण एक ISRO के सैटलाइट विश्लेषण में सामने आया है कि लगभग 36 करोड़ घन मीटर मलबे ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया, जिससे धराली गाव अस्तित्वहीन हो चुका है। मिट्टी, बड़े-बड़े मलबा और कीचड़ की बाढ ने गांव को लगभग पूरी तरह नष्ट कर दिया। मलबे की ऊँचाई तीन मंजिला इमारत से भी ज़्यादा हो गई थी। मानव और संरचनात्मक क्षति अब तक कई लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अधिक संख्या में लोग लापता बताए जा रहे हैं, स्थानीय अंदाज़ों के अनुसार यह संख्या 50 से अधिक भी हो सकती है। सैकड़ो लोगों को बचाया गया है, लेकिन कई लोग अभी भी फिर से बरामद किए जाने की उम्मीद है। बचाव और राहत प्रयास सेना, NDRF, SDRF, ITBP और स्थानिक प्रशासन राहत कार्यों (Kheer Ganga River) में शामिल हैं। हेलीकॉप्टरों का उपयोग, स्निफर डॉग्स, ड्रोन और भारी मशीनरी को काम में लाया जा रहा है ताकि मलबे में दबे लोगों को खोजा जा सके। NDMA (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) ने धराली घटना की त्वरित समीक्षा और जांच के लिए टीम भेजने की घोषणा की है, ताकि भविष्य की आपदा तैयारी बेहतर बनाई जा सके। मलबे में दबे तबाही का मंजर

Terrorist Encounter: Big Breaking News... 2 soldiers martyred in encounter...! One terrorist also killed
BREAKING NEWS, National

Terrorist Encounter : बिग ब्रेकिंग…एनकाउंटर में 2 जवान शहीद…! एक दहशतगर्द भी ढेर

श्रीनगर, 09 अगस्त। Terrorist Encounter : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखाल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ का आज नौवां दिन है। बीती रात भर इलाके में जोरदार धमाकों और गोलीबारी की आवाजें गूंजती रहीं। इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि पिछली रात की गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल हुए हैं।  अब तक 10 जवान घायल अब तक मुठभेड़ में एक आतंकी का शव बरामद हुआ है, जबकि कुल मिलाकर दो जवान शहीद और दस जवान घायल हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, घने जंगल और प्राकृतिक गुफा जैसे ठिकानों का फायदा उठाकर कम से कम तीन या उससे ज्यादा आतंकी अब भी छिपे हुए हैं। यह मुठभेड़ पिछले कई दशकों में सबसे लंबा चला रहा आतंक विरोधी अभियान बन गया है। 1 अगस्त को सुरक्षाबलों ने शुरू किया था ऑपरेशन भारतीय सुरक्षाबलों ने 1 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की तलाश में ‘ऑपरेशन अखल’ शुरू किया था। यह कार्रवाई इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुरू हुई थी। माना जा रहा है कि यहां 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ( Terrorist Encounter) के अनुसार, सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने दक्षिण कश्मीर के जंगल क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

SI Chandradeep Nishad: Sub Inspector made his house a swimming pool... watch the video which went viral on social media here
National

SI Chandradeep Nishad : सब इंस्पेक्टर ने अपने घर को ही बना लिया स्विमिंग पूल…सोशल मीडिया पर जमकर वायरल VIDEO यहां देखें

प्रयागराज, 08 अगस्त। SI Chandradeep Nishad : इन दिनों प्रयागराज में बाढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद के घर में बाढ़ का पानी घुस आया, तो वो पूजा पाठ करते नजर आए। आपको बता दें कि प्रयागराज के दारागंज इलाके में उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद का घर भी बाढ़ की चपेट में है। मोरी मोहल्ले की गलियों में गंगा का पानी घरों तक पहुंच चुका है, लेकिन चंद्रदीप निषाद इसे त्रासदी नहीं बल्कि मां गंगा का आशीर्वाद मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह वर्दी पहने अपने घर के बाहर मां गंगा की पूजा करते नजर आ रहे हैं। वह ड्यूटी पर जाने से पहले गंगाजल में खड़े होकर गंगा मैया को पुष्प अर्पित करते हैं और दूध से उनका अभिषेक भी करते हैं। घर के पानी में तैराकी उनके घर के दरवाजे पर ‘निषाद राज भवन, मोरी, दारागंज, प्रयागराज’ लिखा हुआ साफ नजर आता है। साथ ही एक बोर्ड पर ‘सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद, उत्तर प्रदेश पुलिस’ भी लिखा है। यही पुष्टि करता है कि यह श्रद्धालु वही सब इंस्पेक्टर हैं जिनका यह भावपूर्ण वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसे ही एक दूसरे वीडियो में में चंद्रदीप निषाद अपने घर के पहले कमरे में भर चुके बाढ़ के पानी में स्नान करते हुए “जय मां गंगे” का जयकारा लगाते दिख रहे हैं। घर के बाहर बाढ़ के पानी में वह तैरते भी दिखे। मां गंगा का किया स्वागत इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। यह केवल जल संकट नहीं, आस्था की गहराई को दिखाने वाला पल है। चंद्रदीप निषाद ने वीडियो में यह भी कहा कि, “मां गंगा करोड़ों श्रद्धालुओं को बुलाकर हर साल स्नान कराती हैं, लेकिन इस बार वह खुद मेरे घर आई हैं। यह मेरा सौभाग्य है।” उन्होंने मां गंगा का स्वागत फूलों से किया और उन्हें अपने दरवाजे पर पधारने के लिए धन्यवाद भी दिया। हालांकि प्रयागराज (SI Chandradeep Nishad) में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, लेकिन आस्था की यह तस्वीर बताती है कि इस शहर में श्रद्धा की गहराई किसी बाढ़ के संकट से कम नहीं होती। संकट के समय भी लोगों की भक्ति अडिग है, और मां गंगा के प्रति अगाध आस्था आज भी हर दिल में बसी हुई है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद की भक्ति भाव की तारीफ कर रहे हैं।