Politics

CRIME NEWS : A shocking case...! Blood-soaked leg found on the road...people in panic VIDEO
Politics

CRIME NEWS : दिल दहला देने वाला मामला…! सड़क पर मिला खून से लथपथ कटा पैर…दहशत में लोग VIDEO

भोपाल, 1 सितंबर। CRIME NEWS : मध्य[प्रदेश के भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सेकंड स्टॉप स्थित अंजली काम्प्लेक्स कालोनी में एक महिला का कटा हुआ पैर मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  मिली जानकारी के अनुसार खेलते हुए बच्चों को खून से लथपथ ये इंसानी पैर दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची टीटी नगर थाना पुलिस ने जांच की तो पैर महिला का दिखाई पड़ा। वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पैर कैसे यहां पहुंचा और शरीर का बाकि हिस्सा कहां है फिलहाल पुलिस के लिए ये जांच का विषय है। हालांकि कटे पैर मिलने के मामले में टीटी नगर पुलिस ने खुलासा किया। राम जी नाम के शख्स का पैर है, जिनकी ट्रेन एक्सीडेंट में पैर काटा गया था। इंदौर के एम वाय अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था और उसी दौरान परिजनों ने कटा हुआ पैर नाली में फेंक दिया था। जबकि रामजी का इलाज अभी हमीदिया अस्पताल में जारी है।  

Robbery in Raipur: Father and son went to help unknown youth...then watch VIDEO of what happened...will they never do it again?
Politics, Raipur

Robbery in Raipur : पिता-बेटे अनजान युवकों की मदद करने पहुंचा…फिर जो हुआ देखें VIDEO…कभी नहीं करेंगे?

रायपुर, 31 अगस्त। Robbery in Raipur : किसी की मदद करना इतना भरी पड़ जायेगा शायद यह बात पिता पुत्र ने कभी नहीं सोचा होगा। घटना कोटा की है जहां पिता-पुत्र कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार दो युवक गिर पड़े। बचाने पहुंचे पिता-पुत्र से चाकू की नोक पर लूट कर फरार हो गया। वरदाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पूरी घटना शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड कोटा सरस्वती नगर की है। कैमरे में लूटपाट की वारदात कैद सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि, दोनों बदमाश अचानक बाइक से गिरते हैं, जिन्हें देखकर पीछे पैदल आ रहे पिता और पुत्र उन्हें उठाने के लिए जाते हैं। दोनों को उठाते हैं, इसके बाद बदमाश उनसे ही बहसबाजी कर लड़के के जेब में हाथ डालना शुरू कर देते हैं। विरोध करने पर अपने पास रखे चाकू को दिखाकर धमकाना शुरू कर देते हैं। बदमाश युवक से मोबाइल और पर्स की मांग करते हैं। वहीं युवक किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागता है, तो उसके पिता को पकड़कर उठाकर पटक देते हैं। युवक अपने पिता को बचाने में लग जाता है, लेकिन बदमाश अपनी मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं और वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग जाते हैं। चांपा से रायपुर आए थे प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिता-पुत्र देर रात स्टेशन से उतर कर कोटा इलाके में जा रहे थे। उनके पास पिट्ठू बैग भी था। बताया जा रहा है कि, वे चांपा से रायपुर आए थे। इसी बीच पिता और बेटे को बदमाशों ने अपना शिकार बना दिया। आजाद चौक थाना सब डिवीज़न के प्रभारी सीएसपी सुरेश ध्रुव ने बताया कि, पूरे मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची है। सरस्वती नगर पुलिस टीम को जांच के निर्देश दिए गए है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। देखें वीडियो-

V Care Hospital: Patient jumped from the second floor of the hospital...death on the spot... created a stir
Politics, Raipur

V Care Hospital : हॉस्पिटल के दूसरे फ्लोर से कूदा मरीज…मौके पर मौत…हड़कंप मचा

रायपुर, 31 अगस्त। V Care Hospital : राजधानी के वी केयर हॉस्पिटल के दूसरे फ्लोर से मरीज कूद गया, जिसकी मौके पर मौत हो गई। आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। बता दें कि पूरा मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। जहां नरेंद्र कुमार सहरिया निवासी कबीरधाम ने अस्पताल के दूसरे माले से कूदकर जान दी है। घटना के बाद हड़कंप मच गया है। मरीज ने ये कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है।

Naxalite Murder: Surrendered Naxalite murdered by slitting his throat...Uncle carried out the incident
Politics, Raipur

NAXALI KARTUT : बीजापुर से बड़ी खबर…नक्सलियों की कायराना हरकत…रक्षाबंधन मनाने घर आये पुलिसकर्मी की हत्या

बीजापुर, 31 अगस्त। NAXALI KARTUT : जिले से बड़ी खबर सामने आई है। रक्षाबंधन मनाने घर आये पुलिस जवान की नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या कर दी है। हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को गांव के समीप फेंका दिया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। ये घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के दुआली पारा की है। जानकारी के अनुसार, गंगालूर थाना क्षेत्र के दुआली पारा में पुलिस जवान की अपहरण कर नक्सलियों ने हत्या कर दी है। मृतक जवान का नाम बुधराम अवलम है जो तोयनार थाना में पदस्थ था। मामले में एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि सूचना मिली है, मृतक सहायक आरक्षक है। तस्दीक के लिए बल को मौके के लिए रवाना होने के निर्देश दे दिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत डुवालीपारा में माओवादियों ने की तोयनार में पदस्थ सहायक आरक्षक बुधराम अवलम की हत्या कर दी है। बुधराम अवलम अवकाश पर अपने गृह ग्राम जांगला गया था। 30 अगस्त को जवान अपने भतीजे को मोटरसाइकिल से गंगालूर डुवालीपारा छोड़ने गया था। जहां डुवालीपारा में कुछ माओवादियों ने उसका अपहरण कर लिया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पुलिस बल घटनास्थल जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्ट मार्टम के लिए गंगालूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने की तैयारी कर रही है

DAMAD KA GUSSA: Son-in-law showered indiscriminate bullets in the in-laws house…see VIDEO
Politics

DAMAD KA GUSSA : दामाद ने ससुराल में बरसाई अंधाधुन गोलियां…देखें VIDEO

सिवनी, 31 अगस्त। DAMAD KA GUSSA : सिवनी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लोनिया गांव में पत्नी से चल आ रहे घरेलू विवाद के कारण एक सनकी दामाद के द्वारा ससुराल में जाकर अंधा धुंध फायरिंग करने की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। इस फायरिंग की घटना में आरोपी की बुआ सास और साले को गोली लगी है। गोली लगने से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए है। इलाज के लिए उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है। यहां घायलों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है आरोपी दामाद विशाल बघेल एसएफ जवान है और वर्तमान मे बालाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक निवास में कुक के रूप में पदस्थ है। आरोपी की पत्नी भी पुलिस आरक्षक है। पति-पत्नी दोनो के बीच कई दिनों से घरेलू विवाद चला आ रहा है। इसके पहले भी आरोपी इस विवाद को लेकर अपने ससुराल में जाकर ससुर से मारपीट और विवाद कर चुका है। पूर्व में हुए विवाद पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था, लेकिन एक बार फिर इस सनकी दामाद ने ससुराल में जाकर ससुराल पक्ष से विवाद करते हुए पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल घटना के बाद आरोपी दामाद फरार हो गया है। उसकी तलाश पुलिस द्वारा जोर शोर से की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात लोनिया गांव में हुई फायरिंग की घटना में महिला सुलोचना बघेल और युवक जयदीप बघेल गोली लगने से घायल हुए है। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल से नागपुर रेफर कर दिया गया है। फायरिंग करने वाले आरोपी विशाल बघेल के विरुद्ध परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

HATYARA BETA: Very sad news from Balodabazar… Mother was brutally beaten to death…
Politics, Raipur

HATYARA BETA : बलौदाबाजार से बड़ी दुखद खबर…मां को बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या…

बलौदाबाजार, 31 अगस्त। HATYARA BETA : बलौदाबाजार से एक बड़ी खबर आई है। यहां एक बेटे ने अपने ही मां को बेरहमी से पीटपीट कर हत्या कर दी है। हत्यारे बेटे पर ऐसा जूनून सवार था कि घर में रखे जो सामान हाथ में आया उसी से पिटाई करते रहा जब तक की मौत न हो गई हो। जब घटना को अंजाम दिया गया तब मां और बेटा घर में अकेले थे। बेदम पिटाई से मां की मौत तो मौके पर ही हो गई लेकिन फिर घरवालों ने उन्हें अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। जिला अस्पताल की सूचना पर कोतवाली पुलिस मार्ग कायम कर लिया है। पूरा मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी का है।

Couple Dead Body: The dead body of the couple found in this condition in the hotel room ...
Politics

Couple Dead Body : होटल रूम में इस हालत में मिले दंपत्ति की लाश…देखकर उड़े होश

वाराणसी, 30 अगस्त। Couple Dead Body : वाराणसी के एक होटल के कमरे से पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि दंपति को 28 तारीख को वापस लौटना था, लेकिन उन्होंने तीन दिनों का अपना होटल में स्टे और बढ़ा दिया था। होटल प्रबंधन और स्टाफ की तरफ से कोशिश करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एक-दूसरे को गले लगाए मिला शव वाराणसी के एक होटल के कमरे से पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कपल कोयंबटूर से आया था। 2 दिन बीत जाने के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो होटल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कमरा खोलकर देखा तो दंपती का शव बेड पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवाला स्थिति होटल हेरिटेज के रूम नंबर 26 में कोयंबटूर के रहने वाले रेवंथा मोहनराज और उनकी पत्नी बीते कुछ दिनों से ठहरे हुए थे। 2 दिन तक जब इनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोला तो हर किसी के होश उड़ गए। पति-पत्नी का शव एक दूसरे से गले लगा हुआ था। दोनों 18 अगस्त को वाराणसी पहुंचे थे और 1 सितंबर तक होटल बुक किया हुआ था। शनिवार शाम लस्सी का ऑर्डर दिया था। इसके बाद से दोनों अपने कमरे से बाहर नहीं (Couple Dead Body) आए। 

JANLEVA HAMLA: Big news from Bilaspur...boy and girl attacked with blade...see badly cut face
Politics, Raipur

JANLEVA HAMLA : बिलासपुर से बड़ी खबर…युवक-युवती पर ब्लेड से किया हमला…बुरी तरह काटा चेहरा देखें

बिलासपुर, 30 अगस्त। JANLEVA HAMLA : बिलासपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। युवक और युवती पर जानलेवा हमला हुआ है। एक युवक ने दोनों पर ब्लेड से हमला किया है। युवक-युवती दोनों बुरी तरह घायल हो गए। आरोपी युवक ने दोनों पर ब्लेड से अंधाधुंध हमला कर दिया, जिससे युवती का चेहरा बुरी तरह कट गया, जबकि युवक की गर्दन पर गहरे घाव हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पीड़ित भाई-बहन हैं। आरोपी युवक ने पुरानी दुश्मनी के चलते वारदात को अंजाम दिया है। दोनों भाई-बहन को गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनीबस्ती का है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू (JANLEVA HAMLA) कर दी है।

Student Suicide: 'Mom-Dad, it was not my fault...', after teacher's threat, 11th class student committed suicide by hanging himself, said these things in video message
Politics

Female Doctor Suicide : रायपुर से दुखद खबर…! महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या… इस हालत में मिली लाश

रायपुर, 29 अगस्त। Female Doctor Suicide : राजधानी रायपुर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां एक महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला डॉक्टर संस्कृति कामरान ने घर के बाथरूम में इंजेक्शन लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है। जानकारी के मुताबिक महिला की मौत इंजेक्शन के हेवी डोज से हुई है। महिला की ख़ुदकुशी का कारण अज्ञात है। वहीं मौक़े से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। ये पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है। गौरतलब है कि इससे पहले भी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसी ही घटना सामने आई थी। जहां कुछ समय पहले मेडिकल कालेज में पढ़ाई कर रही एक स्टूडेंट ने भी एनेस्थीसिया (Female Doctor Suicide) का ओवर डोज इंजेक्शन लेकर आत्महत्या कर ली थी।

Big Action on Illegal Liquor: Liquor worth Rs 16 lakh seized in two days…191 arrested
Politics, Raipur

Big Action on Illegal Liquor : दो दिन में 16 लाख रुपए की शराब जब्त…191 गिरफ्तार

रायपुर, 28 अगस्त। Big Action on Illegal Liquor : आबकारी आयुक्त जनक प्रसाद पाठक ने आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के मद्देनजर विशेष अभियान चलाकर विभागीय उड़नदस्तों और जिला अधिकारियों को अवैध मदिरा के धारण, परिवहन एवं विक्रय पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आबकारी विभाग के 31 चेकपोस्टों पर अवैध मदिरा परिवहन की सघन निगरानी रखने को कहा गया है। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद आबकारी विभाग में तेजी से कार्यवाही का सिलसिला शुरू हो गया है। आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों के जांच चौकियों में सघन तलाशी अभियान और जांच की कार्यवाही की जा रही है। पिछले दो दिन 26 और 27 अगस्त को सघन कार्यवाही अभियान चलाकर अवैध रूप से मदिरा परिवहन व विक्रय करने वाले 191 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इन प्रकरणों में 15 लाख 59 हजार 300 रूपए बाजार मूल्य की कुल 2340 लीटर मदिरा जब्त की गई। इस प्रकार 37230 किग्रा महुआ लाहन जब्त किया गया है, जिसका बाजार मूल्य 5 लाख 9 हजार 132 रूपए है। अभियान के दौरान 8 दोपहिया वाहन जब्त किया गया है, जिसका बाजार मूल्य रूपये 3 लाख 80 हजार रूपए है। अभियान के दौरान अन्य प्रांत की 83 लीटर मदिरा भी जब्त की गई हैं। आबकारी विभाग के आयुक्त पाठक ने बताया कि राज्य के सीमावर्ती जिलों में स्थापित आबकारी विभाग के 31 चेकपोस्टों में अन्य राज्यों से अवैध शराब न आए इसलिए वाहनों की नियमित जांच-पड़़ताल की जा रही है। उक्त दो दिनों में आबकारी विभाग के चेकपोस्टों में जांच दौरान 90 लीटर मदिरा जब्त किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर रोड चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी अमले द्वारा रेल्वे पुलिस तथा राज्य पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न रेल्वे स्टेशनों, ट्रेनों, बस अड्डो, बसों पर भी जांच जारी है। आबकारी आयुक्त ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत आबकारी विभाग द्वारा समस्त आसवनी, बाटलिंग यूनिट, ब्रुअरी तथा समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में सतत जांच कर निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त मदिरा के अवैध संग्रहण. परिवहन के संभावित स्थलों का चिन्हांकन कर सतत निगरानी रखी जा रही है। विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 14405 का संचालन किया जा रहा है, जिस पर अवैध मदिरा से संबंधित/मदिरा दुकानों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। शिकायतकर्ता (Big Action on Illegal Liquor) का नाम गोपनीय रखा जाता है।