Doctor Burnt to Death : दुखद…भरतपुर में दर्दनाक हादसा…! कार के अंदर बैठे डॉक्टर की जिंदा जलकर मौत…यहां देखें

Spread the love

भुसावर, 08 जून। Doctor Burnt to Death : राजस्थान के भरतपुर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। कार में आग लगने से सरकारी डॉक्टर जिंदा जल गया है। मृतक डॉक्टर विनोद मीणा भुसावर सीएचसी में तैनात थे। जानकारी के अनुसार, कार अनियंत्रित होकर भुसावर थाने से आगे असंतुलित होकर साइड में एक दुकान गुस गई, जिसके बाद कार में आग लग गई और डॉक्टर विनोद भी उसी में फंस गए। समय पर कार का गेट नहीं खुलने के चलते डॉक्टर विनोद उसी जिंदा जल गए।

वैर सड़क पर जा रही थी कार

जानकारी के मुताबिक, भुसावर कस्बा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर विनोद मीणा कार को लेकर वैर सड़क मार्ग पर जा रहे थे। जहां थाना परिसर से आगे अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और दूसरी साइड स्थित एक दुकान में जा भिड़ी। जिसके बाद कार में आग लग गई।

दुकान में घुसने के कारण कार का गेट भी समय पर नहीं खुल पाया और डॉक्टर विनोद कार में ही फंसे रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भुसावर नगर पालिका की दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया। 

कार में जिंदा जले डॉक्टर विनोद

जब तक कार में लगी आग को बुझाया गया, तब डॉक्टर उसी में जिंदा जल गए। पुलिस ने कार में से डॉक्टर विनोद मीणा के शव को बाहर निकलवाया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

पत्नी बांसवाड़ा में हैं सरकारी टीचर

डॉ. विनोद मीणा पिछले 5 साल से भुसावर में जनरल फिजिशियन के पद पर कार्यरत थे। वे मूल रूप से सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर कस्बे के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी नीलम बांसवाड़ा जिले में टीचर हैं। उनका डेढ़ साल का बेटा भी है।