नई दिल्ली, 13 जून। Fight Viral Video : हर दिन सोशल मीडिया की गलियों में लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। आप भी तो सोशल मीडिया पर होंगे ही जहां आप देखते होंगे कि हर दिन पोस्ट होने वाली चीजों में से कुछ वायरल भी होते हैं। सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक, लड़ाई, स्टंट, ड्रामा और रील के लिए लोगों की अतरंगी हरकत समेत तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं।
उन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं। आपने भी अपने टाइमलाइन पर एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए फिर आपका समय बर्बाद किए बिना आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया।
इस वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कुछ लोग एक गली के कोने पर खड़े होकर कुछ देखने में लगे हुए हैं। उन्हीं लोगों के बीच में एक लड़का और एक नाई भी खड़ा है।
लड़का वहां खड़े-खड़े बाल कटवा रहा है और नाई अपना काम वहीं पर खड़े-खड़े कर रहा (Fight Viral Video)है। यह देखकर मन में एक सवाल जरूर आता है कि वहां ऐसा क्या हो रहा है जो सभी लोग वहीं पर खड़े हैं। कैमरा जब आगे जाता है तो नजर आता है कि वहां गली में कुछ लोगों के बीच लड़ाई हो रही है और ये सभी बस उसी लड़ाई को देखने के लिए वहां पर खड़े हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा (Fight Viral Video)है, ‘काम तो रोज करना है, झगड़ा रोज नहीं होता है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- झगड़ा देखना जरूरी है। दूसरे यूजर ने लिखा- रोज कहां मिलता है ऐसा। तीसरे यूजर ने लिखा- कटिंग के साथ लड़ाई देखने का भी अपना मजा अलग है, भाई फुल मजे ले रहा है।