GF-BF In Maut Ka Kua : Bike की टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा युवक ने कराया मौत के कुएं की सैर…Video हुआ वायरल…

Spread the love

नई दिल्ली, 23 जून। GF-BF In Maut Ka Kua : मौत का कुआं वाला खेल तो आपने देखा ही होगा। पहले हर मेले या फिर सर्कस में ये खेल दिखाया जाता था, जिसमें कुछ बाइकर्स अपनी बाइक को लेकर गोल-गोल एक कुएं का चक्कर काटते रहते थे। इसी मौत के कुएं को दिखाने के लिए एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर आया और उसे अपनी बाइक की टंकी पर बैठाकर ‘मौत के कुएं’ में रोमांचक सैर कराई। फिलहाल युवक और उसकी गर्लफ्रेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गर्लफ्रेंड को कराया मौत के कुएंकी सैर

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर बैठाकर ‘मौत के कुएं’ में स्टंट करता नजर आ रहा है। लड़की बाइक की टंकी पर डरी सहमी बैठी हुई है, लेकिन जैसे ही उसका बॉयफ्रेंड स्टंट दिखाना शुरू करता है, वैसे ही वह थोड़ी सहज हो जाती है और मौत के कुएं में मजेदार सैर करती (GF-BF In Maut Ka Kua)है। गर्लफ्रेंड को रोमांचित होते देख युवक पूरे जोश के साथ बाइक को तेज रफ्तार में दौड़ाता है और कई चक्कर लगाने के बाद धीरे-धीरे बाइक को जमीन पर ले आता है।

वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @ManojSh28986262 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। जहां एक तरफ लोग युवक के स्टंट की तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ लोग उसकी इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना ठहरा रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “यह साहस नहीं, बेवकूफी (GF-BF In Maut Ka Kua)है। ऐसे स्टंट से न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरा हो सकता है।” दूसरे ने लिखा, “ये मौत का कुआं अभी भी छोटे शहरों के दशहरा के मेले में देखने को मिल जाएगा।