Good news for MLA : विधायकों की बल्ले-बल्ले…! वेतन-भत्ता-पेंशन के साथ अब इस बिल में हुआ संशोधन… देखें राजपत्र में प्रकाशन

Spread the love

रायपुर, 28 जुलाई। Good news for MLA : राज्य के विधायक अब 10 लाख तक का सफर कर सकेंगे। पहले हवाई और रेल सफर के लिए विधायकों को 8 लाख रुपये तक की सीमा थी। पिछले दिनों विधानसभा में विधानसभा सदस्य, वेतन, भत्ता तथा पेंशन बिल को संशोधित किया था। उस संशोधन बिल को सदन की मंजूरी के बाद अब राजपत्र में प्रकाशन कर दिया है।

नये संशोधन के मुताबिक विधायकों को रेलवे और हवाई सफर के लिए जो 8 लाख रुपये की सीमा रखी गयी थी, उसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है।