Kuber Ka Khajana In Constable House : ये कांस्टेबल नहीं कुबेर है…सोने- चांदी की ईंटें और नोटों का अंबार…निकला किलो के हिसाब से नहीं बल्कि क्विंटल के हिसाब से सोना-चांदी…

Spread the love

भोपाल, 22 दिसम्बर| Kuber Ka Khajana In Constable House : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर जब छापेमारी की तो वहां ‘कुबेर का खजाना’ मिला। उस कांस्टेबल के घर से सोना और चांदी किलो नहीं क्विंटल के हिसाब से निकल रहा है। सोने की ईंटें, चांदी की ईंटें और नोटों का अंबार देखकर पुलिस भी हैरान है।

कांस्टेबल के घर से अभी तक करीब 300 किलो सोना-चांदी और करोड़ों की नकदी बरामद हो चुकी है। जांच कर रही टीम जहां हाथ डालती है वहीं से सोना, चांदी और नकदी निकल रही है। कहा जा रहा है कि कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ऑफिस में टाइल्स के नीचे से भी चांदी का भंडार निकला है।

सोना चांदी और कैश का भंडार मिला

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लोकायुक्त के छापे में अभी तक 234 किलो चांदी और 52 किलो सोना बरामद किया गया है। इससे पहले पूर्व कांस्टेबल के घर से पौने तीन करोड़ रुपये कैश मिल चुका है। बता दें कि भोपाल में जंगल में लावारिश मिली कार से 52 किलो सोना और करीब 10 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए (Kuber Ka Khajana In Constable House)थे। जिस इनोवा कार में कैश और सोने का ढेर मिला वह चंदन गौर के नाम रजिस्टर्ड है। चंदन सौरभ शर्मा का करीबी दोस्त बताया जा रहा है।

सोने, चांदी और कैश के साथ ही सौरभ के घर से करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति के कागजात भी मिले हैं। एक साल पहले तक करीब 40 हजार रुपये महीने की नौकरी करने वाले सौरभ के पास मिले खजाने को देखकर जांच दल में शामिल अफसर भी हैरान हैं। पुलिस के मुताबिक, सौरभ और चंदन दोनों अभी तक फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है। सौरभ के विदेश भागने की आशंका भी जताई जा रही (Kuber Ka Khajana In Constable House)है।

कार में मिले थे गोल्ड और कैश

कार में मिले 54 किलो गोल्ड, 9 करोड़ नकदी और सौरभ के घर में मिली 200 किलो चांदी की सिल्लियों के लिए एक ही तरह के बैग का इस्तेमाल किया गया। सौरभ के घर में जमीन के अंदर बैग में मिली चांदी की सिल्लियां और मेंडोरा के जंगल में बरामद सोना और कैश दोनों हूबहू एक ही बैग में भरे थे।

लोकायुक्त के मुताबिक, सौरभ शर्मा के उस दफ्तर में जहां से 234 किलो चांदी समेत एक करोड़ 72 करोड़ नकद समेत 4 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली, ये घर चेतन सिंह गौर का घर बताया जा रहा है, जिसके इनोवा से इनकम टैक्स विभाग को शुक्रवार 54 किलो सोना और नकद 9 करोड़ 86 लाख मिला था।