KUMARI SELJA : इस बार 75 प्लस की हुंकार…भले ही रिपोर्ट विपक्ष की…? सुने VIDEO

Spread the love

रायपुर, 19 अगस्त। KUMARI SELJA : छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है। प्रभारी कुमारी शैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हमारे बड़े नेता राहुल गांधी को रायपुर आने का न्यौता दिया है, वह 2 सितंबर को आएंगे और 8 को राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का दौरा है। उन्होंने आगे बताया कि, छत्तीसगढ़ में हमारे इस टारगेट को लेकर हमने चिंतन किया प्लान किया, हम जीतेंगे। कुमारी सैलजा ने यह भी कहा कि, हर रिपोर्ट में हमें 75 प्लस सीटें मिल रही है। भले ही रिपोर्ट विपक्ष की हो और वह छिपा रहे हों, लेकिन सच्चाई वह भी जानते है।

ऐसे होगी टिकट वितरण की प्रक्रिया

31 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी नामों का पैनल पीसीसी को देगी।
3 सितंबर को प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी, उसमें पहले लिस्ट निकालने के लिए एक्सरसाइज होगी।
4 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग होगी, यहां से रिकमेंडेशन सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेज देंगे।
सितंबर के पहले सप्ताह में 6 तारीख को पहली लिस्ट जारी की जाएगी