Ladki Viral Video : दीदी ने अगर थोड़ा इंतजार कर लिया होता तो ऐसा नहीं होता…आप भी देखें वायरल Video…

Spread the love

नई दिल्ली, 19 जून। Ladki Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन लोग कुछ न कुछ अपने अकाउंट से पोस्ट करते ही रहते हैं। उन्हीं सब पोस्ट में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप भी तो सोशल मीडिया पर होंगे ही और अगर आप रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने देखा होगा कि हर दिन उन्हीं सब में से कुछ न कुछ वायरल भी होता है। अब सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, यह तो किसी को पता नहीं होता है मगर उन्हें देखने के बाद लोग हैरान भी होते हैं और उन्हें हंसी भी आती है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर सड़क बनाया जा रहा है। अब कहीं पर सड़क बनता है तो वहां से लोगों का जाने से मना कर दिया जाता है मगर वहां से एक लड़की गुजरने बारे में सोचती (Ladki Viral Video)है। वो सोचती है कि सड़क तो कुछ दूरी पर बन रहा है तो यहां से जा ही सकते हैं। उससे थोड़ा इंतजार नहीं हुआ और वो चली गई है। अब हुआ ये कि वहां से जाते हुए उसके चप्पल सड़क पर चिपक गए। सड़क पर गिरे अलकतरे में चप्पल चिपक गए और फिर उसे अपने चप्पल को छोड़कर वहां से हटना पड़ता है। अगर वो इंतजार कर लेती और अलकतरा सुखने के बाद जाती तो ऐसा नहीं होता।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @byomkesbakshy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘थोड़ा भी इंतजार नहीं करना इनको, न रास्ता (Ladki Viral Video)बदलना।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 70 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है मगर यह जानकारी नहीं दी गई है कि वीडियो कब और कहां का है।