Locked in the Car : दहला देने वाली घटना…! खेलते-खेलते बुझ गई 4 मासूम जिंदगियां…! कार में ‘लॉक’ होकर बच्चों की दम घुटने से मौत

Spread the love

गोदावरी, 19 मई। Locked in the Car : आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी ज़िले के द्वारापुड़ी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के महिला मंडल कार्यालय के पास खड़ी एक लावारिस कार में खेलते समय चार मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई।

खुशियों के बीच मातम

जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने गांव आए हुए थे। खेलते-खेलते वे पास ही खड़ी एक लावारिस कार में जा बैठे। दुर्भाग्यवश, कार का दरवाज़ा अंदर से लॉक हो गया और बच्चे उसमें फंस गए। बाहर किसी को इस बात का अंदाज़ा नहीं हो सका कि बच्चे कार में हैं। जब बच्चों की तलाश शुरू हुई और कार की तलाशी ली गई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चारों बच्चों की उम्र 6 से 8 साल के बीच बताई जा रही है।

परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और कार को खोला गया। लेकिन तब तक चारों बच्चों की सांसें थम चुकी थीं। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कार इतनी देर तक वहां बिना किसी निगरानी के क्यों खड़ी थी। यह घटना बच्चों की सुरक्षा और लावारिस वाहनों की निगरानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। यह हादसा एक दर्दनाक चेतावनी है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमें और अधिक सतर्क और जिम्मेदार होना होगा।