National President Mahendra Rajbhar Beaten-Up : इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर की पिटाई…युवक ने की थप्पड़ों की बरसात…VIDEO वायरल

Spread the love

जौनपुर, 13 जून। National President Mahendra Rajbhar Beaten-Up : यूपी के जौनपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर की एक युवक ने पिटाई कर दी है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी युवक पहले महेंद्र राजभर को माला पहनाता है और फिर उनके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर देता है। इस घटना पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

जौनपुर में आज सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  महेंद्र राजभर को एक युवक ने भरी सभा में पीट दिया। युवक ने पहले उन्हें माला पहनाई और फिर उनके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर (National President Mahendra Rajbhar Beaten-Up)दी। मामला जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा आशापुर गांव में एक स्वागत समारोह के दौरान सामने आया।

दरअसल यहां महेंद्र राजभर को माला पहनाकर स्वागत करने का सिलसिला चल रहा था। इसी दौरान पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर ने पहले उनको माला पहनाई और फिर उन पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

सपा नेता अखिलेश यादव ने घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी को घेरा

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘वयोवृद्ध और वरिष्ठ नेता महेंद्र राजभर पर हुआ हिंसक हमला भाजपा के राज में ‘पीडीए समाज’ पर लगातार बढ़ते जा रहे अपमानजनक व्यवहार और अत्याचार का एक और निंदनीय उदाहरण है। भाजपा अगर सोचती है कि वो किसी समाज को अंदर से तोड़कर अपनी विभाजनकारी राजनीति को बनाए रखेगी तो ये उसकी गलतफहमी है। अगर इस हमले में भाजपा की नजरअंदाजी शामिल नहीं (National President Mahendra Rajbhar Beaten-Up)है तो इस हमलावर को तत्काल गिरफ्तार करके, उसके किए की सजा दी जाए।’

अखिलेश ने कहा, ‘हिंसा हताशा का ही एक रूप होता है। भाजपा याद रखे ऐसे कृत्यों से पीडीए का मनोबल टूटेगा नहीं बल्कि और भी शक्तिशाली होगा। जय संविधान, जय पीडीए!’

कार्यक्रम आयोजक ने कही ये बात

इस संबंध में कार्यक्रम आयोजक संतोष राजभर से जब पूछा गया तो उन्होंने कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए पूरे घटनाक्रम को बताया। उन्होंने बताया कि आज महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर यहां सुहेलदेव जी मूर्ति स्थापना के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष पंकज राजभर सहित अनेक सम्मानित समाजसेवी लोगों को बुलाया गया था। लेकिन जो बृजेश राजभर ने किया है, वह गलत किया है। उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए।

वहीं पूर्वांचल महापंचायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  मिंटू राजभर ने महेंद्र राजभर के लिए सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की। मिंटू राजभर ने कहा कि कभी हमारे ऊपर भी हमला हो सकता है। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए इस घटना को निंदनीय बताया।

महेंद्र राजभर के बारे में जानिए

महेंद्र राजभर मऊ जिले के रहने वाले हैं और सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में महेंद्र राजभर, माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बीजेपी के सिंबल से ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के गठबंधन में चुनाव लड़े (National President Mahendra Rajbhar Beaten-Up)थे। इसमें वह मुख्तार अंसारी से लगभग 6000 वोट से हार गए थे।

इसी 2017 चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मऊ की एक जनसभा में कटप्पा का खिताब दिया था और कहा था कि यही कटप्पा बाहुबली का सफाया करेगा। फिलहाल राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने जौनपुर के जलालपुर थाना में शिकायत पत्र दिया है। पुलिस अब इस मामले पर जांच कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह हमला ओमप्रकाश राजभर के इशारे पर हुआ है।