Naxali ki Kartut : मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की कोटवार की हत्या…दहलाने वाला VIDEO दहशत

Spread the love

कोंडागांव, 13 अगस्त। Naxali ki Kartut : बस्तर के कोंडागांव से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां के रिंगागोदी में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में कोटवार की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नक्सलियों ने खेत में फेंक दिया। पर्चा भी छोड़ा है।

इधर घटना से इलाके के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक मामला बयानार थाना इलाके के रेंगागोदी गाँव का है। जहाँ नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में कोटवार को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक बीते रात नक्सली गांव में आए और कोटवार को उठाकर अपने साथ ले गए। जिसके बाद उसकी हत्या कर दिया। जिसका शव (Naxali ki Kartut) आज खेत में मिला है।