New Case of Corona : सावधान…भिलाई में कोरोना का नया मामला…! 59 वर्षीय महिला संक्रमित…स्वास्थ्य विभाग सक्रिय

Spread the love

रायपुर, 27 मई। New Case of Corona : छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है। 59 वर्षीय महिला की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो शहर में संक्रमण का पहला मामला है।

महिला को सांस लेने में तकलीफ और हल्के बुखार की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने महिला के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने और उनकी टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महिला का इलाज भिलाई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों की निगरानी में उसे रखा गया है।

यह घटना राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि की ओर इशारा करती है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इसे शीघ्रता से लागू करें।