रायपुर, 5 जून। Raipur Girls Assault Case : रायपुर शहर में बुधवार की रात महादेव घाट का इलाका एक बार फिर महिला सुरक्षा के सवालों के घेरे में आ गया। बिलासपुर और कोरबा से आई वॉलीबॉल खिलाड़ी युवतियों की बर्थडे पार्टी से लौटते वक्त कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की, और फिर जब युवतियों ने साहस दिखाकर विरोध किया, तो उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा गया।
सबसे हिला देने वाली बात यह रही कि एक युवती पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी उंगली तक काट दी गई। इस बर्बरता का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर युवतियों को मारते, गिराते और घसीटते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
घटना की प्रमुख परतें:
पीड़ित कौन?
खिलाड़ी युवतियां बिलासपुर और कोरबा की रहने वाली (Raipur Girls Assault Case)हैं। रायपुर में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शरीक होने आई थीं।
घटनास्थल:
रात करीब 11 बजे महादेव घाट से लौटते समय कुछ युवकों ने पीछा करते हुए रास्ते में उन्हें घेर लिया।
दरिंदगी का रूप:
छेड़छाड़ के विरोध पर युवतियों को लात-घूंसे मारे गए।
एक आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर उंगली काट दी।
घटना का वीडियो वायरल, जिसमें आरोपित युवतियों को सरेराह दौड़ा रहे (Raipur Girls Assault Case)हैं।
पुलिस कार्रवाई:
डीडी नगर और पुरानी बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची। FIR दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज, वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
सवाल जो समाज से भी हैं और सिस्टम से भी:
महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा जिम्मेदारी किसकी?
क्या रायपुर की सड़कें अपराधियों के लिए खुला मैदान बनती जा रही (Raipur Girls Assault Case)हैं?
वीडियो फुटेज सामने आने के बाद भी आरोपी अब तक फरार क्यों?
महिलाओं को विरोध की सजा ‘उंगली काटकर’ दी जाएगी?