RAJNITI JHATKA : BJP को फिर बड़ा झटका…! न तो सम्मान मिला और न ही कोई मंच…प्रदेश कार्यसमिति सदस्य 800 से अधिक काफिले के साथ करा रहे हैं कांग्रेस प्रवेश…VIDEO

Spread the love

नीमच, 18 अगस्त। RAJNITI JHATKA : समंदर पटेल भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ व दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में समर्थकों के साथ फिर से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। कांग्रेस की सदस्यता लेने के लिए समंदर पटेल भोपाल 850 से अधिक वाहनों के काफिले के साथ पहुंच चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली तो पटेल ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली थी। पटेल ने बताया कि भाजपा में उन्हें न तो सम्मान मिला और न ही कोई मंच। इसके अलावा भाजपा में भारी भ्रष्टाचार है। इसका ताजा उदाहरण जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण का 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त के हाथों पकड़ा जाना है। इसके बाद भी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा चारण के साथ मंच साझा करते आ रहे हैं।

समंदर पटेल मूल रूप से इंदौर निवासी व व्यापारी हैं, लेकिन वे विधानसभा टिकट के उम्मीद में जावद क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। जावद विधानसभा धाकड़ समाज बहुल क्षेत्र है। इससे पटेल को यहां से राह आसान लग रही है।

पटेल पूर्व में भी कांग्रेस में थे, लेकिन मप्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर पटेल निर्दलीय मैदान में उतर गए। हालांकि, पटेल व कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार अहीर दोनों हार गए। यहां से ओमप्रकाश सकलेचा विजयी रहे। इसके बाद पटेल कांग्रेस छोड़ टिकट की आस में ही सिंधिया के साथ भाजपा में सम्मिलित हो गए, लेकिन भाजपा से टिकट नहीं मिलता देख वे पुन: कांग्रेस में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच गए हैं।